बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह आजकल अपनी आने वाली फिल्म '83' की तैयारियों में जोतर-शोर से जुटे हुए हैं और उनका कहना है कि पर्दे पर किसी जीवित किंवदंती के किरदार को निभाने में कई सारी चुनौतियों का सामना करना रहता है. लेकिन इन सभी चुनौतियों का सामना करने के लिए रणवीर अब पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग की शुरुआत करने के लिए लंदन जाने से पहले अभिनेता रणवीर ने आईएनएस को बताया है कि, "मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं तैयार हूं और जब मैंने इसकी शुरुआत की थी, उसके मुकाबले आज मैं कम चिन्तित नजर आता हूं." वे इस फील्ड में अब पक्के खिलाड़ी बन चुके हैं
आपको बता दें इस फिल्म की कहानी साल 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत की जीत पर आधारित बताई जा रही है और फिल्म में रणवीर, 1983 में भारतीय टीम के कप्तान रहे कपिल देव के किरदार को जिएंगे. आगे अभिनेता रणवीर ने कहा कि, "पहली बार किसी किरदार के लिए मैंने इतनी लंबी तैयारी की है और मैं जनवरी से इसकी तैयारी भी कर रहा हूं और उस हिसाब से अब तक छह महीने हो चुके हैं और यह अपने आप में काफी अनोखी फिल्म भी हैं."
Aila Re Song : रिलीज़ हुआ 'मलाल' का पहला गाना
देशभक्ति के जज्बे से परिपूर्ण है 'काफिर' का ट्रेलर, इमोशनल कर देगा वीडियो
'जिंदा शहीद' की कहानी परदे पर उतरने को तैयार, देश ऐसे ठोंकेगा सलाम
57 साल के बुजुर्ग पर केस दर्ज, उर्मिला मातोंडकर पर किया भद्दा कमेंट