क्या सीबीआई के बाद अब RBI में हस्तक्षेप कर रही है केंद्र सरकार ?
क्या सीबीआई के बाद अब RBI में हस्तक्षेप कर रही है केंद्र सरकार ?
Share:

नई दिल्ली. कुछ दिनों पहले ही केंद्र सरकार ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के बोर्ड में बदलाव कर के सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेज दिया था और उनकी जगह एम नागेश्‍वर राव को सीबीआई निदेशक के पद पर नियुक्त कर दिया था.  इसके बाद से इस मामले को लेकर केंद्र सरकार की काफी आलोचना की जा रही है. लेकिन अब सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर भी आ रही है कि केंद्र सरकार सीबीआई के बाद अब रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया (RBI) में भी हस्तछेप कर रही है जिसे लेकर केंद्र सरकार और RBI के गवर्नर उर्जित पटेल के बीच भारी तनाव भी उभरने लगा है.  

दाती महाराज के खिलाफ सीबीआई ने बलात्कार और अप्राकृतिक यौन संबंध का मामला दर्ज किया

देश के एक प्रतिष्ठित और लोकप्रिय अंग्रेजी समाचार एजेंसी ने हाल ही में पेश की अपनी रिपोर्ट में इस खबर का दावा किया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक सरकार और आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के बीच पिछले कुछ समय से काफी तनातनी चल रही है. सूत्रों के मुताबिक उनके बीच नीतिगत मुद्दों को लेकर मतभेद चल रहे है. इस रिपोर्ट में यह दवा भी किया गया है कि अब आरबीआई और सरकार के बीच संवादहीनता तक की स्थिति बनती जा रही है जो देश की अर्थव्यवस्था के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकती है. 

सीबीआई विवाद: अब इंटेलिजेंस ब्‍यूरो हुआ नाराज, अफसरों के साथ हुई बदसलूकी को लेकर दर्ज कराई शिकायत

उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले ही आरबीआई के डिप्टी गवर्नर विरल अचार्य ने भी RBI के कार्य में सरकार द्वारा हस्तक्षेप किये जाने की ओर इशारा किया था. उन्होंने बीते शुक्रवार को दिए अपने एक बयान में आरबीआई की स्वायत्तता पर चिंता जताते हुए कहा था कि  आरबीआई की स्वायत्तता पर चोट करने की कोशिश की जा रही है जो किसी के भी हक़ में नहीं होगी. 

ख़बरें और भी  

फिर टली 69 साल पुराने अयोध्या मसले पर सुनवाई, जानें पूरा मामला

अयोध्या विवाद : एआईएमपीएलबी के मेंबर खालिद रशीज बोले- कोर्ट जो फैसला करेगी उसे स्वीकार कर लेंगे

अयोध्या राम मंदिर बनाने में लगने वाले पत्थरों पर निर्मोही अखाड़े ने जताई आपत्ति

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -