'नए साल का जश्न मानना हराम है, खुराफात देख शरमा जाएगा शैतान..', राजा अकादमी के अध्यक्ष का Video
'नए साल का जश्न मानना हराम है, खुराफात देख शरमा जाएगा शैतान..',  राजा अकादमी के अध्यक्ष का Video
Share:

नई दिल्ली: न्यू ईयर का जश्न मनाना हराम है, इस खुराफात से दूर रहें। ये सब देखकर तो शैतान भी शरमा जाएगा। नए साल के जश्न और  पार्टीज के इन अश्लील व्यवहारों से दूर रहें और नमाज पढ़ें। यह अपील रजा अकादमी मुंबई के प्रमुख सैयद नूरी ने एक वीडियो जारी करते हुए मुस्लिम समुदाय से की है। यानी एक ओर क्रिसमस खत्म होने के बाद पूरी दुनिया में इस समय नए साल के स्वागत के जश्न की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, तो वहीं दूसरी ओर रजा अकादमी के सैयद नूरी मुसलमानों को इस जश्न से दूर रहने की हिदायत दे रहे हैं।

 

सैयद नूरी ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए 31 दिसंबर की रात को होने वाली पार्टियों में किए जाने वाले अश्लील व्यवहारों को लेकर यह दावा किया है कि इन्हें देखकर शैतान भी शरमा जाएगा। यह ट्वीट सैयद नूरी ने रजा अकादमी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किया है। रजा अकादमी के अध्यक्ष सैयद नूरी का कहना है कि, ‘अफसोस कि वर्ष की अंतिम रात को, जिसे लोग थर्टी फर्स्ट नाइट कहते हैं, इस रात में कौन सी ऐसी बेहयाई है, जो इस रात को अंजाम नहीं दी जाती है। ऐसी हरकतें सरेआम की जाती हैं, जिसे देखकर शैतान भी शरमा जाए। ऐसे नाजायज और हराम काम में हर मजहब, हर जाति और हर आयु के लोग शामिल होते हैं। हमारे मुस्लिम नौजवानों को तो ऐसे कामों से कुछ अधिक ही दिलचस्पी हो गई है। यदि अब भी हम सब बेदाग नहीं हुए और इस शैतानी बेशर्मी के काम से अपनी नस्ल और अपने समाज को नहीं बचाया, तो इसका नुकसान बहुत बड़ा होगा, जिसकी भरपाई बाद में नामुमकिन होगी। ‘

सैयद नूरी ने आगे कहा कि, ‘अब भी समय है कि हम अपने बच्चों की निगरानी करें। इनको बेहयाई से रोकें। ऐसी महफिलों के नुकसानों से इनको बचाएं। रजा अकादमी आपसे अपील करती है कि थर्टी फर्स्ट नाइट को आप अजान दें , मस्जिदों, दरगाहों और मजारों के ट्रस्टी इन्हें देर रात तक खुला रखें।’

राजस्थान में CBI का बड़ा एक्शन, 40 लाख कैश बरामद, 6 गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर: रामबन जिले में देर रात भड़की भीषण आग, कई मकान हुए ख़ाक

बिना पटाखों के ही 'जहरीली' हो गई दिल्ली की हवा, 400 के भी पार पहुंचा AQI

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -