अब CBI बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड की जांच
अब CBI बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड की जांच
Share:

उत्तर प्रदेश/इलाहाबाद : सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को इलाहबाद के बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड की जांच CBI को सौंपने का फैसला सुनाया. यह फैसला राजूपाल की पत्नी पूजा पाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुनाया गया. इलाहबाद पश्चिम से तत्कालीन बसपा विधायक राजूपाल की 25 जनवरी 2005 को दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बाहुबली सपा नेता अतीक अहमद के भाई मोहम्मद अशरफ और पूर्व सपा विधायक कह्लिद अजीम को मुख्य आरोपी बनाया है.

आपको बता दें कि अतीक अहमद इस सीट से 5 बार विधयक रह चुके हैं लेकिन 2004 में लोक सभा के लिए चुने जाने के बाद सीट खाली होने के कारण  2005 में हुए विधान सभा चुनाव में राजूपाल ने अतीक के भाई मोहम्मद अशरफ को हरा कर यह सीट अपने नाम कर ली थी. 

राजूपाल की हत्या के बाद दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया. पाल की मौत के बाद हुए उपचुनाव में अशरफ ने पाल की पत्नी पूजा को हराकर फिर से इस सीट पर अपना कब्ज़ा जमा लिया. लेकिन 2007 मेन हुए विधानसभा चुनावों में पूजा ने अशरफ को हराकर सीट जीत ली.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -