सपा सांसद शफीकुर्रहमान पर केस दर्ज, 'अयोध्या' को लेकर दिया था विवादित बयान
सपा सांसद शफीकुर्रहमान पर केस दर्ज, 'अयोध्या' को लेकर दिया था विवादित बयान
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के मथूरा वाले ट्वीट से सियासी पारा चढ़ा हुआ है. वहीं इसी मामले में केशव पर पलटवार करते हुए राम मंदिर को लेकर आपत्तिजनक बयान देने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (Shafiqur Rahman Barq) की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके खिलाफ दिल्ली में शिकायत दर्ज हुई है.

दरअसल, केशव प्रसाद मौर्य के ‘अब मथुरा की तैयारी’ वाले बयान पर जवाब देते हुए सपा सांसद ने कहा था कि, ‘बाबरी मस्जिद को तोड़कर जो मंदिर बनाया गया है वह भी कानून और न्याय के विरुद्ध हुआ है. भारत में मुसलमानों को जबरन दबाया और कुचला जा रहा है. अब वे मथुरा की बात कर रहे हैं. अगर ऐसा हुआ तो भारत का मुसलमान मैदान में आ जाएगा. मुसलमान भी किसानों जैसे धरने पर बैठने के लिए मजबूर हो जाएगा. मथुरा में विवाद क्या है? जैसे इसको (अयोध्या) कह रहे थे कि मंदिर है, वैसे ही उसको भी कह रहे हैं. कोई बड़ा विवाद नहीं है बल्कि जबरदस्ती की जा रही है. अत्याचार किया जा रहा है हमारे साथ.’

जिसके बाद उनके बयान को लेकर वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली की पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई है. शफीकुर्रहमान के खिलाफ IPC की धारा 121, 153, 153 A और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किए जाने की मांग की गई है. दरअसल केशव मौर्य ने ट्वीट करते हुए कहा था कि अयोध्या और काशी में भव्य मंदिर का निर्माण जारी है. अब मथुरा की तैयारी है. बता दें कि भाजपा और संघ के एजेंडे में अयोध्या, मथुरा, काशी शुरू से रहे हैं. 

विपक्षी दल अपने दम पर बीजेपी से नहीं लड़ सकते: दिनेश शर्मा

वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के 100 वर्ष हुए पूरे, समरोह में पहुंचकर सीएम योगी ने की इनसे मुलाकात

केरल में राज्यसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -