चीन को लेकर सीएम अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार को कही यह बात
चीन को लेकर सीएम अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार को कही यह बात
Share:

भारत के राज्य पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार को चीन की तरफ से कूटनीतिक प्रयासों का समर्थन नहीं किए जाने की सूरत में इस पड़ोसी देश के साथ लगातार उठ रहे सरहदी मसले पर कठोर कदम उठाने की अपील की है. शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘यह मसला बातचीत और राजनयिक प्रयासों के साथ सुलझाने की जरूरत है लेकिन हम सरहद पर चीन की गतिविधियों के साथ पैदा हो रहे खतरे की तरफ पीठ नहीं कर सकते.’

गन्ना किसान की मौत पर भड़की प्रियंका वाड्रा, योगी सरकार पर जमकर बोला हमला

अपने बयान में कैप्टन ने कहा कि प्रभुसत्ता संपन्न दोनों देशों को इस समस्या का हल कूटनीतिक स्तर पर करना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि भारत जंग नहीं चाहता लेकिन हम चीन की तरफ से इस तरह परेशान किए जाने को भी स्वीकार नहीं करेंगे. हम शांति चाहते हैं लेकिन वह हमें इस तरह परेशान भी नहीं कर सकते.’ 

मेलबर्न में निकाली गई 'स्टॉप ब्लैक डेथ्स इन कस्टडी' रैली, इकट्ठा हुए हज़ारों लोग

इसके अलावा सीएम ने कहा कि चीन को भारतीय क्षेत्र से बाहर धकेलना चाहिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि इस खतरे का मुकाबला नहीं किया जाता तो चीनी भविष्य में अधिक जमीन मांगेंगे, जो किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं. डोकलाम घटना का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि चीन की तरफ से ऐसे भड़काने वाले कदम आम हैं और चीन ने अक्साईचिन में भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया था और उसकी तरफ से ऐसे कदमों का सहारा ही अरुणचाल प्रदेश में लिया जा रहा है. वही, मुख्यमंत्री ने कहा कि चीन की तरफ से उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में भी भारतीय जमीन पर बीते समय में अपना दावा जताने के प्रयास किए जाते रहे हैं. चीन को उस भारतीय क्षेत्र को छोड़ देना चाहिए जिसमें वह अब आ गए हैं और जिस पर उनका कोई हक नहीं. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चेतावनी दी कि 1962 के मुकाबले भारतीय सुरक्षा सेनाएं अब कहीं अधिक आधुनिक हैं और बढ़िया हथियारों से लैस हैं और चीन हमें हलके में नहीं ले सकता.

G-7 में भारत का नाम आने से बौखलाया चीन, बोला- आग से मत खेल

जानिए कौन है अमेरिका के ताकतवर व्यक्ति जेरोम पॉवेल

सऊदी राजकुमार अब्दुल अजीज-अल-सऊद का निधन, आज होगा अंतिम संस्कार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -