पंजाब में निकली शिक्षकों की बंपर भर्ती, आज से कर सकते हैं आवेदन
पंजाब में निकली शिक्षकों की बंपर भर्ती, आज से कर सकते हैं आवेदन
Share:

अमृतसर: पंजाब में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के पास अच्छा मौका है. पंजाब एजुकेशन रिक्रूटमेंट बोर्ड ने शिक्षक पदों पर बंपर भर्तियों का ऐलान किया है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया आज, 14 अक्टूबर से आरंभ हो चुकी है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट educationrecruitmentboard.com पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर निर्धारित की गई है. 

बता दें कि, पंजाब एजुकेशन रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कुल 5994 पदों पर भर्तियां निकालीं हैं. इनमें से 3000 रिक्तियां नई हैं, जबकि 2994 बैकलॉग वेकेंसी हैं. नई वेकेंसी में 975 पद महिला उम्मीदवारों के लिए रिज़र्व हैं. वहीं, कुल 5994 ETT शिक्षक पदों में से 1170 अनारक्षित हैं, जबकि शेष अलग-अलग वर्गों के लिए आरक्षित हैं. इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवार कम से कम 50 फीसद के साथ स्नातक होने चाहिए. वहीं, उनके पास दो वर्ष का एलिमेंट्ररी टीचर ट्रेनिंग कोर्स या दो वर्ष का डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन होना चाहिए. इसके साथ ही, उनके पास पीएसटीईटी-1 पास होना आवश्यक है

इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को 1000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. हालांकि, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क चुकाना होगा. इन पदों पर आवेदन कर रहे प्रत्याशी का चयन लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के द्वारा किया जाएगा. 

घाघरा नदी में उफान से बाँध टूटा, कई गाँव जलमग्न

ISIS के आतंकी से पूछताछ करने मॉस्को जाएगी NIA, करना चाहता था नूपुर शर्मा की हत्या

'ये हिन्दुओं को हटाना चाहते हैं..', मोमिनपुर हिंसा के बाद फूटा शुभेंदु अधिकारी का गुस्सा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -