इंदौर में बढ़ रहा ब्लैक फंगस इंफेक्शन, 200 से अधिक लोग पीड़ित!
इंदौर में बढ़ रहा ब्लैक फंगस इंफेक्शन, 200 से अधिक लोग पीड़ित!
Share:

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में चिकित्सकों का कहना है कि अब तक 200 से अधिक लोगों को ब्लैक फंगस इंफेक्शन हो चुका होगा। जी हाँ, वही उनके अनुसार अब तक इसका अधिकृत आंकड़ा स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के पास नहीं पहुंचा है लेकिन प्रशासन चिकित्सकों के सहयोग से इसका सटीक डाटा जुटाने की कोशिश कर रहा है। नेत्र रोग विशेषज्ञ डा।ओपी अग्रवाल का कहना है ऐसे मरीज जो अभी तक होम आइसोलेशन में थे, जिन्होंने स्टेराइड्स या अन्य इंजेक्शन नहीं लिए उनमें भी ब्लैक फंगस संक्रमण देखने को मिल रहा है।

यह भी स्पष्ट हुआ है कि कोविड संक्रमित मरीजों को ही यह संक्रमण हो रहा है और जिन्हें मधुमेह है उन्हें संक्रमण ज्यादा हो रहा है। जी दरअसल इंदौर के एमवाय अस्पताल में 10 दिन में ब्लैक फंगस संक्रमण के 16 मरीज इलाज के लिए पहुंचे हैं। बताया जा रहा है इनमें से तीन की आंखें सर्जरी कर निकालनी पड़ी है। जी दरअसल एमवायएच की पांचवी मंजिल पर बने वार्ड-28 में अभी 15 मरीजों को भर्ती करने की सुविधा है। खबरों के अनुसार इसे जल्द ही 21 तक किया जाने वाला है।

वहीँ मेडिसीन विभाग के एचओडी डा।वीपी पांडे का कहना है कि अभी इस वार्ड में मेडिसीन, नेत्र रोग, नाक-कान-गला रोग व न्यूरोलाजी विभाग की टीम मौजूद है, जो ब्लैक फंगस संक्रमण वाले मरीजों को संयुक्त रूप से इलाज कर रही है। आप सभी को बता दें कि ब्लैक फंगस इंफेक्शन होने पर एंटी फंगल इंजेक्शन एम्फोटेरिसन-बी लगता है। ऐसे में 10 से 15 दिन तक प्रतिदिन चार से पांच इंजेक्शन लगते हैं लेकिन इस समय संक्रमण के मरीज बढ़ने के कारण यह इंजेक्शन भी आसानी से बाजार में नहीं मिल रहा है। वैसे तो यह इंजेक्शन तीन से सात हजार रुपये में मिलता है लेकिन 15 दिन तक चार से पांच इंजेक्शन लगने पर ढाई से तीन लाख रुपये खर्च हो जाते हैं।

टीकाकरण पर राहुल ने फिर उठाए सवाल, बोले- केंद्र की वैक्सीन नीति समस्या को और बिगाड़ रही

बड़ी खबर! Sputnik V को भारत में मिली क्लियरेंस, 995 रुपए में मिलेगी एक डोज

दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी, कोरोना का पॉजिटिविटी रेट गिरकर हुआ 12 प्रतिशत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -