टीकाकरण पर राहुल ने फिर उठाए सवाल, बोले- केंद्र की वैक्सीन नीति समस्या को और बिगाड़ रही
टीकाकरण पर राहुल ने फिर उठाए सवाल, बोले- केंद्र की वैक्सीन नीति समस्या को और बिगाड़ रही
Share:

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के महासंकट के बीच देश में टीकाकरण का काम जारी है. अलग-अलग राज्यों में वैक्सीन की कमी की वजह से टीकाकरण की रफ्तार धीमी पड़ गई है. शुक्रवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति पर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि यही सबसे बड़ी समस्या है.

वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'केंद्र सरकार की वैक्सीन नीति समस्या को और बिगाड़ रही है- जो भारत झेल नहीं सकता. वैक्सीन की ख़रीद केंद्र को करनी चाहिए और वितरण की ज़िम्मेदारी प्रदेशों को दी जानी चाहिए.' आपको बता दें कि वैक्सीन नीति को लेकर कई सियासी दल सवाल खड़े कर चुके हैं. बीते दिनों दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी कहा था कि विदेशों से वैक्सीन को केंद्र सरकार को खरीदना चाहिए, ताकि एक देश के रूप में हमें टीका मिलने में आसानी हो.

बता दें कि राहुल गांधी लगातार वैक्सीन नीति पर सवाल खड़े कर रहे हैं, बीते दिनों भी उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी थी. राहुल के अलावा विपक्ष के अन्य कई नेताओं ने कांग्रेस के नेतृत्व में पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी थी, जिसमें देशव्यापी टीकाकरण के अभियान में तेजी लाने और इसे मुफ्त में चलाने की अपील की थी.

 

डॉ भंडारी के निधन पर भावुक हुई प्रियंका वाड्रा, कहा- उन्होंने मेरी और राहुल की डिलीवरी कराई थी

इजरायल के पूर्व रक्षा मंत्री नफ्ताली बेनेट ने गठबंधन सरकार बनाने के लिए की पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से चर्चा

पंजाब के मुस्लिमों को मिला 'ईद' का तोहफा, राज्य का 23वां जिला बना मालेरकोटला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -