जरूरत पड़ी तो एनसीबी रेड की जांच भी होगी: नवाब मलिक
जरूरत पड़ी तो एनसीबी रेड की जांच भी होगी: नवाब मलिक
Share:

मुंबई: क्रूज ड्रग्स पार्टी केस में एनसीबी याानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं। इस लिस्ट में पहला नाम एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक का है। जी दरअसल नवाब मलिक ने एक बार फिर से एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने यह दावा किया है कि, 'क्रूज जहाज पर एनसीबी की रेड में 11 लोग हिरासत में लिए गए थे, मगर बाद में एजेंसी ने तीन लोगों को छोड़ दिया।'

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, 'जरूरत पड़ी तो एनसीबी रेड की जांच भी होगी। इतना ही नहीं, मलिक ने एनसीबी के समीर वानखेड़े और भाजपा नेताओं के बीच कुछ बातचीत की भी आशंका जाहिर की है।' इसी के साथ महाराष्ट्र मंत्री और एनसीपी के नवाब मलिक ने यह भी दावा किया है कि, 'मुंबई तट पर एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद एनसीबी के समीर वानखेड़े ने कहा था कि 8-10 लोगों को हिरासत में लिया गया है। लेकिन सच्चाई यह है कि 11 लोगों को हिरासत में लिया गया था। बाद में 3 लोगों-ऋषभ सचदेवा, प्रतीक गाबा और आमिर फर्नीचरवाला को रिहा किया गया।' आप सभी को हम यह भी बता दें कि, 'बीते दिनों भी बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में हिरासत में लिए जाने के मामले में एनसीपी ने भाजपा पर हमला बोला था।'

इसी के साथ उन्होंने आगे यह भी कहा, 'हम एनसीबी से पूछना चाहते हैं कि जब उन्होंने क्रूज शिप पर छापे के बाद 11 लोगों को हिरासत में लिया था, तो उन्होंने किसके निर्देश पर 3 लोगों को रिहा किया था। हम एनसीबी से तथ्यों को सामने लाने की मांग करते हैं। हमें लगता है कि समीर वानखेड़े और भाजपा नेता के बीच कुछ बात हुई होगी।उन्होंने मांग की कि मुंबई पुलिस एंटी नारकोटिक्स सेल को इसकी स्वतंत्र जांच करनी चाहिए। मैं सीएम को भी लिखूंगा। अगर आवश्यक हो तो छापे की जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन किया जाना चाहिए।'

क्राइम ब्रांच के सामने पेश हुए मंत्री के बेटे, CBI कर रही पूछताछ

तेज प्रताप यादव ने दिखाए बगावती तेवर, उठाया ये बड़ा कदम

तेजस्वी यादव की RJD विधायकों को सीख, बोले- कल मेरा है का संकल्प लें...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -