Bigg Boss 13 : फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, शो को बढ़ाने का लिया फैसला
Bigg Boss 13 : फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, शो को बढ़ाने का लिया फैसला
Share:

सलमान खान का शो 'बिग बॉस 13' अपने सभी टर्न एंड ट्विस्ट से दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब हो रहा है। फिलहाल शो की शुरुआत पहले धीमी रही पर धीरे-धीरे इसने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। इस हफ्ते आई टीआरपी रेटिंग पर नजर डालें तो पहली बार शो टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब रहा और शो को नौवां स्थान मिला है। दर्शकों की रुचि को देखते हुए अब मेकर्स ने बड़ा फैसला लिया है जो बिग बॉस के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है।

बीते कुछ समय से बार बार  ऐसी खबरें आ रही थीं कि फैंस के लिए शो को तीन से चार हफ्ते और बढ़ाया जा सकता है। अब पिंकविला वेबसाइट के अनुसार यह कन्फर्म है कि सलमान खान का शो पांच हफ्ते के लिए बढ़ाया जाएगा। जी हां मेकर्स ने शो को पांच हफ्ते बढ़ाने का फैसला लिया है जिसके बाद दर्शक इसे और एंजॉय कर सकेंगे। 'बिग बॉस 13' का फिनाले जनवरी 2020 में नहीं होगा बल्कि यह फरवरी के आखिर तक या मार्च के शुरुआती हफ्ते में होगा। फिलहाल अभी तक शो के खत्म होने की तारीख का पता नहीं चला है पर यह कंफर्म है कि यह पांच हफ्ते यानी एक महीने और बढ़ने वाला है। 

यह खबर बिग बॉस के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है। वो अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को और ज्यादा समय तक घर में देख सकते है। आमतौर पर 'बिग बॉस' करीब 90 दिन यानी तीन महीने तक ही चलता है। सीजन 8 अभी तक का सबसे लंबा सीजन रहा है जो कि 104 दिनों तक चला था। इस सीजन में गौतम गुलाटी विजेता बने थे। अब 'बिग बॉस' 13 ये रिकॉर्ड तोड़ने वाला है।   

'बिग बॉस' के बीते हफ्ते की बात की जाए तो खेसारी लाल यादव बेघर हो चुके हैं। खेसारी को 'वीकेंड का वार' से पहले ही एक टास्क के दौरान घर से बाहर हो गए थे। वहीं इस हफ्ते बाहर जाने के लिए पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए थे। इनमें सिद्धार्थ शुक्ला, खेसारी लाल यादव, रश्मि देसाई, आरती सिंह और देवोलीना भट्टाचार्य थे फिलहाल खेसारी के बाहर जाने का एलान करते ही बिग बॉस ने बता दिया था कि एलिमिनेशन की प्रकिया पूरी हो चुकी है।

इमरान हाशमी दिल्ली के पॉल्युशन पर बोले कुछ ऐसा, इंटाग्राम पर पोस्ट की सेल्फी

अपने पति निक के साथ कभी गाना नहीं चाहती प्रियंका, जाने क्या है वजह

Dabangg 3: फ़िल्म से पहले हो रहे है गाने वायरल, दो दिन में इतने लोगो ने देखा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -