भोपाल: कोरोना की समीक्षा बैठक में CM ने दिए यह निर्देश
भोपाल: कोरोना की समीक्षा बैठक में CM ने दिए यह निर्देश
Share:

भोपाल: प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर से सख्ती बरतने लगे हैं। बीते गुरुवार देर शाम मंत्रालय में स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई। इस दौरान सभी कलेक्टर, कमिश्नर, मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व मेडिकल कॉलेज के डीन्स के साथ कोरोना नियंत्रण को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई। आप सभी जानते ही होंगे एक बार फिर से मध्यप्रदेश के कई जिलों में कोरोना ने फिर तेजी से रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की स्थिति को लेकर बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं जो हम आपको बताने जा रहे हैं। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा- 'कोरोना से बचाव के निर्देशों का कड़ाई से पालन करें, नहीं तो सरकार कड़ाई करेगी। बिना पैनिक हुए, हमें कोरोना को परास्त करना है।'

वहीं आगे उन्होंने कहा कि, 'व्यापार-रोजगार में कोरोना से बचाव की सावधानियों का कड़ाई से पालन करें, नहीं तो सरकार कड़ाई करेगी, यह प्रदेश में गुड गवर्नेंस की पुन: परीक्षा है। बिना डरे, हमें कोरोना को परास्त करना है।' इसी के साथ उन्होंने ग्वालियर, जबलपुर सहित प्रदेश के सर्वाधिक प्रभावित जिलों उज्जैन, सागर, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, रतलाम और‍ छिंदवाड़ा में भी रात्रि 10 बजे से प्रात: 06 बजे तक व्यावसायिक प्रतिष्ठान और बाजार बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

इसके अलावा यह भी कहा गया कि महाराष्ट्र से आने-जाने वाली यात्री बसों के आवागमन पर 20 मार्च से रोक लगाई जाये और कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों के लिए अभियान में जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, धर्म गुरूओं का सहयोग लें और जन-जन को मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा उन्होंने कहा, 'कोरोना से प्रभावित व्यक्तियों के इलाज की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। होम आइसोलेशन में टेली कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा उनको पर्याप्त इलाज, सुझाव देने और सतर्क निगरानी की व्यवस्था हो।'

सिर घुमा देने वाली है इस हफ्ते की TRP लिस्ट, पॉपुलर शोज खिसके नीचे

क्रिस गेल ने पीएम मोदी को क्यों कहा शुक्रिया ? वायरल हो रहा वीडियो

बाइक सवारों को ट्रक ने मारी टक्कर, हुई मौत...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -