चुनाव प्रचार करवाने के लिए अंगूरी भाभी के घर के बाहर लगी लाइन
चुनाव प्रचार करवाने के लिए अंगूरी भाभी के घर के बाहर लगी लाइन
Share:

आप सभी को बता दें कि चुनावों में राजनीतिक पार्टियां अपना परचम लहराने के लिए बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स का सहारा लेती हैं ऐसे में इस बार के लोकसभा चुनाव में भी ये ट्रेंड जोर शोर से चल रहा है. ऐसे में कई नामी सेलेब्स को चुनाव प्रचार के लिए अप्रोच किया जा रहा है. हाल ही में 'भाबीजी घर पर है' की अंगूरी भाबी यानी शुभांगी अत्रे के पास पार्टियों की तरफ से लोकसभा चुनाव प्रचार का हिस्सा बनने के ऑफर आ रहे हैं जिसे लेकर वह चर्चाओं में बनी हुईं हैं. जी हाँ, इस एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी को देखते हुए हर कोई उन्हें अपनी पार्टी से जोड़ने की कोशिश में हैं लेकिन एक्ट्रेस ने इन ऑफर्स को ठुकरा दिया है.

जी हाँ, हाल ही में शुभांगी अत्रे ने खुलासा किया कि उन्होंने अब तक लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के 6 ऑफर ठुकरा दिए हैं. एक्ट्रेस ने कहा- ''ये ऑफर मुझे देश की अलग अलग राजनीतिक पार्टियों की तरफ से आए. लेकिन मेरे करेक्टर की पॉपुलैरिटी को देखते हुए इनमें से ज्यादातर चुनाव प्रचार के ऑफर यूपी और छोटे शहरों से थे.'' वहीं आगे उन्होंने कहा- ''हर चुनाव में जिन टीवी एक्टर्स का घर-घर में नाम है, उन्हें चुनाव प्रचार के लिए बड़ा अमाउंट ऑफर किया जाता है. लेकिन मैं निजी तौर पर इन सबका हिस्सा नहीं बनना चाहती हूं. टीवी एक्टर्स की बॉलीवुड कलाकारों के ज्यादा लोगों के बीच पहुंच होती है. लोग उन्हें ज्यादा अच्छे से जुड़ पाते हैं.'' आप सभी को बता दें कि शुभांगी आज घर-घर में अंगूरी के नाम से जानी जाती हैं.

हाल ही में उन्होंने कहा- ''मैं पॉलिटिक्स और कुछ राजनेताओं को फॉलो करती हूं. अक्सर उनके बारे में ट्वीट भी करती हूं लेकिन किसी पार्टी या कैंडिडेट के लिए आधिकारिक तौर पर कैंपेन करना अलग है. जिसे मैं नहीं करना चाहती.'' वहीं पिछले हफ्ते शो ''भाबीजी घर पर है'' पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगा क्योंकि शो के एक एपिसोड में मोदी सरकार की स्कीम को प्रमोट करने की शिकायत चुनाव आयोग से की गई थी.

कपिल के शो में इस मशहूर विलेन ने खोला चंकी पांडे का सबसे बड़ा राज

अपनी तस्वीरों से इंस्टाग्राम पर कोहराम मचा रही है बिग बॉस की यह कंटेस्टेंट

'कसौटी..' में हुई मिस्टर बजाज की एंट्री, जानिए कौन निभा रहा है किरदार!

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -