महशूर कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है. जिसके चलते वे लगातार सुर्खियों में रहती है. बता दे कि, भारती इन दिनों उनके मंगेतर हर्ष लिम्बाचिया और अपने टीवी स्टार दोस्तों के साथ गोवा में मौजूद हैं, जिसके चलते वे लगातार सुर्खियों में बने हुए है. यही नहीं बल्कि, गोवा से भारती-हर्ष और उनके दोस्तों की कई पिक्चर्स और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
बता दे कि, भारती और हर्ष की इस पूल पार्टी में कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, शनाया ईरानी, आशा नेगी, रित्विक धनजानी, प्रिया बैनर्जी, मोनालिसा जैसे कई टीवी सेलेब्स में मौजूद दिखे. ख़ास बात यह है कि दोनों की शादी के सारे फंक्शन गोवा के लग्जरी होटल में हो रहे हैं. जिसके चलते स्वीमिंग पूल लोकेशन को कलरफुल अम्ब्रेला थीम से सजाया गया हैं.
हाल ही में भारती ने अपने घर पर माता की चौकी रखी थी और इसी के साथ भारती-हर्ष की शादी के फंक्शन्स शुरू हो गए. इसके बाद भारती-हर्ष ने अपनी फैमिली और दोस्तों के लिए कॉकटेल पार्टी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया है.
महशूर कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही है. जिसके चलते वे लगातार सुर्खियों में रहती है. बता दे कि, भारती इन दिनों उनके मंगेतर हर्ष लिम्बाचिया और अपने टीवी स्टार दोस्तों के साथ गोवा में मौजूद हैं, जिसके चलते वे लगातार सुर्खियों में बने हुए है. यही नहीं बल्कि, गोवा से भारती-हर्ष और उनके दोस्तों की कई पिक्चर्स और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
A post shared by bhartiharsh (@love_bharsh) on
इन पिक्चर्स और वीडियोज में भारती-हर्ष और उनके दोस्त होटल स्विमिंग पूल में जमकर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
A post shared by bhartiharsh (@love_bharsh) on
बता दे कि, भारती और हर्ष की इस पूल पार्टी में कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, शनाया ईरानी, आशा नेगी, रित्विक धनजानी, प्रिया बैनर्जी, मोनालिसा जैसे कई टीवी सेलेब्स में मौजूद दिखे. ख़ास बात यह है कि दोनों की शादी के सारे फंक्शन गोवा के लग्जरी होटल में हो रहे हैं. जिसके चलते स्वीमिंग पूल लोकेशन को कलरफुल अम्ब्रेला थीम से सजाया गया हैं.
A post shared by bhartiharsh (@love_bharsh) on
हाल ही में भारती ने अपने घर पर माता की चौकी रखी थी और इसी के साथ भारती-हर्ष की शादी के फंक्शन्स शुरू हो गए. इसके बाद भारती-हर्ष ने अपनी फैमिली और दोस्तों के लिए कॉकटेल पार्टी और संगीत सेरेमनी का आयोजन किया है.
ये भी पढ़े
से जुडी चटपटी और , फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा , विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर