सीमा विवाद पर बोले बाबा रामदेव- चीन को सबक सिखाने के लिए आर्थिक बहिष्कार बेहद जरुरी
सीमा विवाद पर बोले बाबा रामदेव- चीन को सबक सिखाने के लिए आर्थिक बहिष्कार बेहद जरुरी
Share:

नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर जारी गतिरोध के बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने लोगों से आग्रह किया है कि यदि चीन को मात देनी है तो उसके लिए उसके सामान का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाए।  इसके साथ ही बाबा रामदेव ने कहा है कि सीमाओं की सुरक्षा करने में हमारी सेना पूरी तरह से सक्षम है।

वही, बाबा रामदेव ने बॉर्डर विवाद को लेकर कहा कि यदि चीन को मात देने के लिए हथियार से अधिक उसके सामानों का बहिष्कार करना बहुत आवश्यक है, क्योंकि 15 से 20 लाख करोड़ का व्यवसाय चीन हमारे देश में होता है। उन्होंने आगे कहा कि चीन के उत्पादों के बहिष्कार के लिए बड़े निर्णय लेने होंगे। मैंने पिछले तीन दशक से चीन के किसी भी उत्पाद का उपयोग नहीं किया है। चीन को यदि सबक सिखाना है तो प्रत्येक भारतीय को चीनी उत्पादों के बहिष्कार का संकल्प लेना होगा। चीन को सबक सिखाने का सबसे सही तरीका यही है। बाबा रामदेव ने कहा कि चीन जवाहर लाल नेहरू के दौर से हिन्दी-चीनी भाई-भाई का नारा देकर हमें लूट रहा है।

उन्होंने कहा कि ऐसे में चीन के उत्पादों का केवल बहिष्कार ही नहीं बल्कि उसके प्रति नफरत का माहौल भी तैयार करना होगा। इसके अलावा चीन से होने वाले आयात-निर्यात के प्रश्न पर बाबा रामदेव ने कहा कि चीनी समानों के बहिष्कार के साथ ही स्वेदेशी वस्तुओं के लिए भी हमें नीति भी तैयार करनी चाहिए। देश के पीएम मोदी संवैधानिक और अंतरराष्ट्रीय संधि से बंधे हुए हैं। पीएम को राजनीतिक रूप से जो करना चाहिए वो करते हैं। किन्तु चीन के विकल्प में भारत को खड़ा करने के लिए देश में इलेक्ट्रॉनिक, खिलौने, टॉयज के लिए मैन्युफैक्चरिंग हब बनाना चाहिए और टैक्स में रियायत दी जानी चाहिए, यह सीधे तौर पर 5 लाख करोड़ का व्यवसाय है।

राजाजी नेशनल पार्क से बेमुंडा के जंगल की पहाड़ियों तक पहुंचे गजराज

रघुराम राजन का बड़ा बयान, कहा- रहत पैकेज का ऐलान कर बैठ नहीं सकती सरकार

चीन के खिलाफ अभियान चालना AMUL को पड़ा भारी, ट्विटर ने ब्लॉक किया अकाउंट

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -