भारतीय ओरिजिनल कंटेंट के डायनामिक्स को बदला हुआ मानते हैं यह एक्टर
भारतीय ओरिजिनल कंटेंट के डायनामिक्स को बदला हुआ मानते हैं यह एक्टर
Share:

कई वेब शोज, और बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अतुल कुलकर्णी का कहना है कि, ''भारतीय ओरिजिनल कंटेंट का डायनामिक्स बदल रहा है.'' जी हाँ, आप सभी ने अब तक अतुल को कई फिल्मों में देखा होगा. इसी के साथ ही उनका कहना है कि दर्शकों को इस समय जीवन की वास्तविकता से जुड़े कंटेंट में ज्यादा दिलचस्पी है. जी दरअसल हाल ही में अतुल ने कहा, ''भारतीय ओरिजिनल कंटेंट का डायनामिक्स बदल रहा है, और हम स्पष्ट तौर पर देख सकते हैं कि दर्शक वास्तविकता को अपनाने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जो वास्तविकता और जीवन से जुड़ा कंटेंट है.''

आपको बता दें कि उनके वेब शो 'द रायकर केस' में इसी वास्तविकता की पेशकश की गई है और उन्होंने आगे कहा, '''द रायकर केस' दर्शकों को इसी तरह का वास्तविक अनुभव पेश करेगा. मैं लोगों की प्रतिक्रिया देखने को लेकर काफी उत्सुक हूं.'' जी दरअसल वूट सेलेक्ट पर आने वाले 'द रायकर केस' की कहानी एक परिवार के बारे में, प्यार, छल, और रहस्य के बारे में है, जो उन्हें अलग कर सकता है.

इस वेब शो में नील भूपालम, अश्विनी भावे, पारुल गुलाटी, कुणाल करण कपूर, रीना वाधवा और ललित प्रभाकर दिखाई दे रहे हैं. वहीं इस शो के बारे में बात करते हुए अश्विनी ने कहा, ''द रायकर केस' का हिस्सा बनना मेरे लिए खास है. मैं बहुत लंबे समय के बाद मनोरंजन के मुख्यधारा में वापस आया हूं. मेरी भूमिका बेहद चुनौतीपूर्ण है.''

चुपके से सलमान खान ने किया इतना नेक काम कि सुनकर उछल पड़ेंगे आप

अब चर्चा में आया सलमान खान का नया वीडियो, ले रहे हैं घुड़सवारी का मजा

कोरोना पीड़ितों के लिए जैकलीन ने की नयी शुरुआत, लाइव चैट पर किया यह काम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -