बीते 24 घंटों में 86 देशों में 3466 मरीजों ने कोरोना से गवाई जान
बीते 24 घंटों में 86 देशों में 3466 मरीजों ने कोरोना से गवाई जान
Share:

बीते 24 घंटे पूरी दुनिया के लिए काफी बुरे रहे हैं. क्योंकि इन घंटो में कोरोना संक्रमण अपने विकराल रूप में रहा है. बता दे कि इस दौरान दुनिया के 136 देशों में कोरोना वायरस के 71794 नए मामले सामने आए हैं. इतना ही नहीं बीते 24 घंटों के दौरान दुनिया के 86 देशों में 3466 मरीजों की मौत इस वायरस की वजह से हुई है. जिन देशों में बीते 24 घंटों के दौरान सबसे अधिक मामले सामने आए हैं उनमें अमेरिका, रूस, ब्राजील, ब्रिटेन, भारत और इक्‍वाडोर का नाम शामिल है. भारत में इस वक्‍त कोरोना वायरस के 46433 पहुंच गया है. दुनिया में कोरोना से संक्रमित सबसे बड़े देशों की सूची में भारत 15वें स्‍थान पर है. बीते 48 घंटों के अंदर भारत में 4600 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं. भारत के लिहाज से ये स्थिति बेहद चिंताजनक है. भारत में एक ही दिन में आए ये सबसे अधिक मामले हैं. वहीं एक ही दिन में सबसे अधिक मौतें भी बीते 24 घंटों के दौरान हुई हैं.

खुशखबरी: कोरोना वायरस की दवा बनाने के करीब पहुंचा भारत

अगर अन्‍य देशों की बात करें तो बीते 24 घंटों के दौरान अमेरिका में 21580 मामले, रूस में 10581 मामले, ब्राजील में 4075 मामले, ब्रिटेन में 3985 मामले और इक्‍वाडोर में 2343 मामले सामने आए हैं. वहीं जहां से इस जानलेवा वायरस की कहानी शुरू हुई थी उस चीन में बीते 24 घंटों के दौरान केवल 3 मामले ही सामने आए हैं.

सीएम शिवराज ने कांग्रेस को मजदूरों के यात्रा खर्च को लेकर बोली यह बात

इसके अलावा वर्ल्‍डओमीटर के आंकड़ों पर यदि नजर डालें और इनका विश्‍लेषण करें तो पता चलता है कि मौतों के मामले में भी बीते 24 घंटे काफी खराब रहे हैं. अमेरिका में इस दौरान जहां सबसे अधिक 878 लोगों की मौत हुई है वहीं फ्रांस में 306, ब्रिटेन में 288, ब्राजील में 263, इटली और भारत में 195, स्‍पेन में 164, कनाडा में 160 और मैक्सिको में 93 मरीजों की मौत हुई है. पूरी दुनिया में जहां इस जानलेवा वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या 1187420 है वहीं 2196902 एक्टिव केस हैं. इनमें से 49626 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है.

कोरोना : इस सीएम को मिली लॉकडाउन में छूट न देने की सलाह

लॉकडाउन के फेल रिजल्ट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बोली ऐसी बात

पंजाब में सिख श्रद्धालुओं ने बढ़ाया कोरोना, मरीजों की तादाद हुई 1232

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -