स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसूलुकी करने वालों की खेर नहीं, अमित शाह के पास पहुंचा पत्र
स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसूलुकी करने वालों की खेर नहीं, अमित शाह के पास पहुंचा पत्र
Share:

कोरोना के प्रकोप के बीच काफी लंबे समय से भारत की जनता दिन रात लोगों के इलाज में लगे डॉक्टरों का मनोबल बढ़ा रही है और उनके साथ खड़ी है. हालांकि, कुछ लोग हैं ऐसे भी जो देश के मेडिकल स्टाफ से जुड़े लोगों पर हमला कर रहे हैं. ऐसी कई घटनाएं हमारे सामने आ चुकी हैं. अब जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को ऐसे मामलों में कार्रवाई के लिए पत्र लिखा गया है. फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (एफओआरडीए) ने गृहमंत्री अमित शाह को खत लिखा है जिसमें डॉक्टरों पर हो रहे हमलों को लेकर चिंता जाहिर की गई है. खत में डॉक्टरों पर हो रहे हमलों की कई घटनाओं और डॉक्टरों के लिए केंद्रीय संरक्षण अधिनियम की मांग की गई है.

पाक में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में 200 से अधिक लोग संक्रमित

आपकी जानकारी के लिए बता दे​ कि अमित शाह के नाम इस पत्र में कई घटनाओं के बारे में भी जिक्र किया गया है. इसमें भोपाल और नोएडा के मामले के बारे में बताया गया है. पत्र में कहा गया कि देश में कोरोना वायरस महामारी के लिए डॉक्टरों से लेकर बाकी अन्य हेल्थ केयर स्टाफ मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ रहा है. बावजूद इसके आए दिन इन योद्धाओं के साथ ऐसी घटनाएं हो रही हैं. FORDA ऐसी घटनाओं की निंदा करती है और गैर जमानती अपराध लागू करने की मांग करती है.

कोरोना से जूझ रहे पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, IMF ने रोका बेल आउट पैकेज

लॉकडाउन और कोरोना रोकथाम के बीच डॉक्टरों के लिए केंद्रीय संरक्षण अधिनियम की भी मांग अमित शाह से की गई. कहा गया कि हमारे द्वारा पहले भी ऐसी ही मांग की गई थी. डॉक्टरों की यह जरूरत है. वहीं, अंत में जरूरी एक्शन की मांग गृह मंत्री से की गई. बता दें कि भोपाल, इंदौर और नोएडा के अलावा कई जगहों से डॉक्टरों और व अन्य हेल्थ केयर स्टाफ से बदसलूकी की खबर सामने आई हैं. 

सीएम योगी से मायावती की मांग, कहा- भाजपा सांसद के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई

कोरोना संकट के बीच सीएम उद्धव ने बचाई अपनी कुर्सी, कैबिनेट मीटिंग में लिया ये फैसला

कोरोना पर सिद्धू का सवाल, कहा- भारत में टेस्ट काम क्यों ? साउथ कोरिया से सीखो

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -