लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता अमर सिंह इन दिनों गिरते स्वास्थ्य के कारण लगातार समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने अपने पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। इस ट्वीट के माध्यम से अमर सिंह ने बॉलिवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन और उनके परिवार से अपनी टिप्पणियों के लिए क्षमायाचना की है।
अमर सिंह ने अपने आधिकारिक ट्विटर से ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'आज मेरे पिता की पुण्यतिथि है और मुझे इसी को लेकर अमिताभ बच्चन जी का एक सन्देश प्राप्त हुआ। आज जीवन के इस समय में जब मैं जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा हूं, मैं अमित जी और पूरे परिवार से अपनी टिप्पणियों को लेकर माफी मांगना चाहता हूं। भगवान उन सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखे।'
एक समय में बच्चन परिवार के बेहद करीबी रहे अमर सिंह ने कहा कि, 'आज के दिन मेरे पूज्य पिताजी का स्वर्गवास हुआ था। इस तारीख को बीते एक दशक से लगातार अमिताभ बच्चन संदेश पहुंचाते हैं। जब दो लोगों में बहुत स्नेह होता है और उसमें कुछ कम या ज्यादा अपेक्षाएं या उपेक्षाएं होती हैं। उन संबंधों में काफी उबाल आता है और बहुत उग्र प्रतिक्रियाएं होती हैं। संबंध जितना अधिक करीब होता है, उसकी टूट की चुभन भी उतनी ज्यादा नुकीली होती है।'
मोदी सरकार के लिए खुशखबरी, ब्रिटेन-फ्रांस को पछाड़ दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी इकॉनमी बना भारत
बजट सत्र के बाद महंगी होगी विदेश यात्रा, जानिए कितना बढ़ेगा खर्च
NPR के लिए पूरी मदद करेगी महाराष्ट्र सरकार, लेकिन इसके आगे कुछ नहीं - NCP नेता जीतेन्द्र अव्हाड