सीटों के बंटवारे पर समय पर विचार होगा- अखिलेश
सीटों के बंटवारे पर समय पर विचार होगा- अखिलेश
Share:

लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती के सीटों के सम्मानजनक बंटवारे के बयान के बाद एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एसपी और बीएसपी के बीच सीटों के बंटवारे पर फिलहाल कोई बात नहीं हुई है और इस बारे में उचित समय पर विचार-विमर्श किया जाएगा. एसपी अध्यक्ष ने कहा, 'सीटों के बंटवारे के बारे में जो भी खबरें हैं, वे सिर्फ अखबारों में ही हैं, जमीन पर नहीं.' उन्होंने कहा ‘सीटों के बंटवारे पर हमने अभी तक कोई बात नहीं की है. मगर हम समाजवादियों का दिल बहुत बड़ा है.'

उपचुनाव के नतीजे आने के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने साफ किया था कि 2019 में एसपी के साथ गठबंधन पर तभी विचार होगा जब सम्मानजनक सीटें मिलेंगी. खबरों की माने तो यूपी में 80 में से 40  सीटों की मांग किये जाने के बाद अखिलेश का ये बयान काफी महत्वपूर्ण है. अखिलेश ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष एकजुट होकर पूरी मजबूती से बीजेपी का मुकाबला करेगा. उन्होंने कहा, 'बीजेपी की डिवाइड ऐंड रूल राजनीति परास्त होगी, जैसे कि हाल के कैराना लोकसभा उपचुनाव में हुई.' 

 यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें लगता है कि चुनाव समय से पहले होंगे. आम चुनाव कुछ राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ हो सकते हैं. अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर एसपी के रुख के बारे में पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि एसपी मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा वह छत्तीसगढ़ और झारखण्ड में भी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है. उन्होंने कहा कि एसपी अगले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां कर रही है और वह सम्भावित प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर चुकी है. फ़िलहाल अखिलेश और माया की जोड़ी बीजेपी के लिए सिरदर्द बन चुकी है और ऐसे में सीटों को लेकर इनका आपस में भिड़ना बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. 

पूर्व मुख्यमंत्रियों के बंगले खाली कराने के पीछे की कहानी

बीजेपी के लिए सिर्फ वोटदेव हैं भगवान राम- सपा नेता

सरकारी बांग्ला खाली करने के बाद साइकिल चला वक्त गुजार रहे अखिलेश यादव

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -