अगस्ता लैंड डील, पटियाला हाउस कोर्ट ने दी SP त्यागी को जमानत
अगस्ता लैंड डील, पटियाला हाउस कोर्ट ने दी SP त्यागी को जमानत
Share:

नईदिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाॅप्टर घोटाले में पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई। न्यायालय ने इस मामले में पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी को जमानत पर छोड़ दिया है। दरअसल इस मामले में संजीव त्यागी व गौतम खेतान दोनों आरोपी हैं मगर इस मामले में उन्हें जमानत नहीं मिली है। अब इन दोनों के मामले में 4 जनवरी को सुनवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार न्यायालय ने जमानत देने के लिए जो शर्त लगाई है उसके अनुसार दो लाख रूपए का मुचलका जारी किया है तो दूसरी ओर यह भी निर्देश दिए गए हैं कि गवाहों व सबूतों से वे छेड़छाड़ न करें।

न्यायालय ने स्पष्टतौर पर कहा कि जमानत की अवधि के दौरान त्यागी एनसीआर छोड़कर नहीं जा पाऐंगे। तो दूसरी ओर वे जांच में सहयोग भी करेंगे। सीबीआई द्वारा इस मामले में जांच की जा रही है और जांच कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है। इस मामले में यह बात भी सामने आई है कि इस तरह की जांच इटली व 8 अन्य देशों तक पहुंची। इस दौरान इसमें लाखों दस्तावेज जांचे जा रहे हैं। लगभग 70 प्रतिशत दस्तावेज इटेलियन भाषा के भी बताए जा रहे हैं। अब इनका अनुवाद किया जा रहा है। सीबीआई ने इस मामले में समय लगने की बात कही है।

करोड़ों का हाथ, अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाॅप्टर के साथ

सरकार नहीं करती CBI के काम में हस्तक्षेप

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -