अडानी ने भारतीय नौसेना के लिए बनाया आत्मनिर्भर मानवरहित अत्याधुनिक ड्रोन, जानिए क्या है इसकी खासियत
अडानी ने भारतीय नौसेना के लिए बनाया आत्मनिर्भर मानवरहित अत्याधुनिक ड्रोन, जानिए क्या है इसकी खासियत
Share:


भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने आज यानी 10 जनवरी 2024 को हैदराबाद में पहले स्वदेश निर्मित दृष्टि 10 स्टारलाइनर (Drishti 10 Starliner) अनमैन्ड एरियल व्हीकल (UAV) यानी ड्रोन का शिलान्यास किया. इस अनमैन्ड एरियल व्हीकल यानी ड्रोन का निर्माण अडाणी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा हुआ है.

अडाणी ने भारतीय नौसेना के लिए बनाया आधुनिक ड्रोन: भारत की सुरक्षा के लिए अडाणी द्वारा बनाए गए इस दृष्टि 10 स्टारलाइनर मानव रहित हवाई वाहन के फ्लैग-ऑफ सेरेमनी का नेतृत्व मुख्य अतिथि एडमिरल आर हरि कुमार ने किया. इस बीच उनके साथ नौसेना के  75 सैनिक भी मौजूद थे. उन्होंने भारतीय नौसेना की जरूरतों के हिसाब से अपने रोडमैप का जिक्र करते हुए रक्षा और सुरक्षा के लिए आत्मनिर्भरता को सफल और सक्षम बनाने के लिए अडाणी ग्रुप की जमकर तारीफ भी की है.

उन्होंने इस बारें में बोला है कि, "समुद्री बल में आत्मनिर्भर बनने के लिए ISR टेक्नोलॉजी एक बड़ा बदलाव लाने वाला कदम भी कहा जा रहा है. दृष्टि 10 के आने से हमारी नौसेना की शक्तियां बढ़ने वाली है. यह हमारे लिए किसी सपने का सच होने जैसा ही है भारत में ही मौजूद 60 फीसद से भी अधिक समानों की सहायता से इस UAV का निर्माण किया गया है."  इस नई UAV के बारे में कहा गया कि इसे नौसेना के समुद्री अभियानों में शामिल किया जाने वाला है, और इसके लिए यह UAV हैदराबाद से पोरबंदर के लिए उड़ान भरने वाला है. आइए हम आपको नौसेना के इस खास शक्ति की खासियत बताते हैं.

 

 

अडाणी की प्रेस रिलीज़ के मुताबिक:

UAV की खास बातें
इस यूएवी को अडाणी डिफेंस और एयरोस्पेस के द्वारा बनाया गया है.
इसे इंडिया में बनाया गया है, यानी यह मेड इन इंडिया UAV है.
इसे बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाली चीजों में से कुल 60% चीजें भी भारतीय ही बतायी जा रही है.
इस UAV में 450 Kg पेलोड क्षमता है.
यह एक मानव रहित UAV है, यानी इस ड्रोन को चलाने के लिए किसी इंसान की भी आवश्यकता नहीं है. 
यह बारिश समेत सभी तरह के मौसम में उड़ान भर पाएगा.
यह 36 घंटे तक मजबूती से टिके रहने में सक्षम है.
यह एक अत्याधुनिक इंटेलिजेंस, सर्विलांस एंड रिकॉनेसंस (ISR) मंच है.
यह सभी हवाई क्षेत्रों में उड़ान भर पाएगा.
अडाणी एंटरप्राइजेज के वाइस प्रेसिडेंड ने कहा कि, "अडाणी के लिए थल, वायु और नौसेना सीमाओं की सुरक्षा, खुफिया, निगरानी और निर्यात के मामले में भारत को ग्लोबल मैप पर लाना प्रमुख प्राथमिकता है."

अचानक बेपटरी हुई चारमीनार एक्सप्रेस, आधा दर्जन लोग हुए घायल

'मुबारक हो लाला..', शमी को अर्जुन अवार्ड मिलने पर विराट कोहली ने अनोखे अंदाज में दी बधाई

एक बेहिजाबी हिन्दू को वहां जाने कैसे दिया ? स्मृति ईरानी के 'मदीना' दौरे पर भड़के इस्लामवादी, सऊदी अरब को कहा भला-बुरा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -