बैंकॉक ट्रिप: राहुल के बचाव में उतरी कांग्रेस ने दी यह दलील
बैंकॉक ट्रिप: राहुल के बचाव में उतरी कांग्रेस ने दी यह दलील
Share:

नई दिल्लीः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी आगामी दो राज्यों में होने जा रहे महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव के बीच छुट्टी मनाने बैंकॉक निकल गए। उनके इस कदम पर सवाल उठऩे लगे। राहुल के बैंकॉक ट्रीप पर जाते ही कांग्रेस पार्टी की फजीहत शुरू हो गई। विरोधियों ने इसे हाथों-हाथ लपका और राहुल गांधी के बहाने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा। इसके बाद अब कांग्रेस राहुल के बचाव में उतर आई है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी रविवार को पार्टी नेता राहुल गांधी के बचाव में सामने आए और उन्होंने ट्वीट करके कहा कि पेशेवर जीवन के साथ व्यक्तिगत जीवन को नहीं मिलाया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ' हमें हर किसी के स्वतंत्रता और गोपनीयता का ध्यान रखना चाहिए और इसमें दखल नहीं देना चाहिए। आखिरकार, यह एक प्रगतिशील और उदार लोकतंत्र का मूल और स्पष्ट सिद्धांत है।' उन्होंने अपने ट्वीट में बैंकॉक और राहुल गांधी हैशटैग इस्तेमाल किया। गौरतलब है कि ट्वि‍टर पर बैंकॉक और राहुल गांधी ट्रेंड कर रहा है। महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को चुनाव होंगे और मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। दोनों राज्यों में पार्टी के भीतर कलह की खबर है। ऐसे में राहुल का अचानक विदेश चले जाने से न सिर्फ पार्टी कि सिरदर्द बढ़ गई है, बल्कि विपक्षियों को पार्टी पर निशाना साधने का एक और मौका मिल गया। हालांकि राहुल इससे पहले भी एक बार ऐसा कर चुके हैं। 

भारत दौरे पर आएँगे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पीएम मोदी के साथ करेंगे अहम बैठक

गाँधी परिवार की सिक्योरिटी में बड़ा बदलाव, मोदी सरकार ने जारी किए आदेश

आज से शुरू होगा नोबल पुरस्कारों का ऐलान, चिकित्सा क्षेत्र में विजेता के नाम की घोषणा से होगी शुरुआत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -