उज्जैन : अश्कीज वेलफेयर सोसायटी उज्जैन द्वारा महिला दिवस पर कालिदास अकादमी नाट्यगृह में महिलाओं का सम्मान किया गया। इसमें मुख्य अतिथि सोनू गेहलोत, डॉ. श्रीमती सलूजा, श्रीमती अंजु सुराना, सोसायटी के अध्यक्ष कांतिलाल नागर, सहसचिव कु. प्रतिका मसीह थीं। इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाली ऐसी महिलाएँ जो बस कंडक्टर, पेट्रोल पम्प, मॉल में सिक्युरिटी गार्ड के रूप में कार्य करती हैं, का सम्मान किया गया।
इन महिलाओं द्वारा अपने परिवार के पालन पोषण के लिए इस तरह के कार्य किए जाते हैं, जिन्हें सिर्फ पुरुषों के लिए ही माना गया है। इस तरह ये महिलाएँ समाज को एक अच्छा संदेश दे रही हैं कि वे कोई भी काम कर सकती हैं। कोई भी काम सिर्फ पुरुषों के लिए ही नहीं बने हैं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गई। संचालन जयासिंह, श्रीमती ममता नागर ने किया। आभार कु. प्रतिका मसीह ने माना।