फ्लाईओवर पर रील बनाने के दौरान स्लिप हुई युवक की बाइक, रेलवे के JE पर गिरी, मौके पर मौत
फ्लाईओवर पर रील बनाने के दौरान स्लिप हुई युवक की बाइक, रेलवे के JE पर गिरी, मौके पर मौत
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के दांदूपुर (शिवपुर) के पास रिंगरोड के फ्लाईओवर से युवक के रील बनाने का खामियाज़ा जूनियर इंजीनियर (JE) को उठाना पड़ा। दरअसल, रील बनाते वक़्त युवक की बेकाबू बाइक रेलवे के अवर अभियंता (JE) सर्वेश शंकर सिंह (26 वर्ष) पर गिर पड़ी। जिससे सर्वेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनके साथ जा रहा दोस्त भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। वहीं रील बनाने वाला युवक भी घायल हो गया। उसे मंडलीय अस्पताल में एडमिट कराया गया, जबकि युवक के साथ मौजूद युवती मौके से फरार हो गई।

रिपोर्ट के अनुसार, गंजारी (चोलापुर) के रहने वाले सर्वेश शंकर प्रयागराज में उत्तर-मध्य रेलवे के विद्युत विभाग में JE थे। रविवार को वह गांव के दोस्त आदित्य कुमार आर्या के साथ मोटरसाइकिल से दांदूपुर अंडर-पास से होते हुए शहर की तरफ आ रहे थे। उसी वक़्त फ्लाईओवर से शिवपुर के रहने वाले शिवा जायसवाल बाइक से गुजर रहा था। चश्मदीदों के मुताबिक, वह तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए वीडियो बना रहा था, उसके साथ एक युवती भी बैठी हुई थी। अचानक उसकी बाइक बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई।

जिसके बाद शिवा और युवती दोनों डिवाइडर पर गिर पड़े। जबकि बाइक फ्लाईओवर के दोनों लेन के बीच छोड़े गये गैप से होते हुए नीचे से निकल रहे सर्वेश शंकर और आदित्य पर जा गिरी। बाइक आदित्य चला रहा था। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण सर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि आदित्य जख्मी हो गया। लोगों का कहना था कि हेलमेट की वजह से आदित्य की जान बच गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद चांदमारी चौकी प्रभारी गौरव पांडेय मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

महंगाई भत्ते में इजाफा! अपने कर्मचारियों को जल्द ही बड़ी खुशखबरी दे सकती है केंद्र सरकार

बंगाल हिंसा: 'TMC के लोग ही अपने कार्यकर्ताओं की हत्या कर रहे..', सीएम ममता के विधायक अब्दुल करीम ने हाईकमान को दी चेतावनी

अध्यादेश विवाद को संविधान पीठ के पास भेज सकती है सुप्रीम कोर्ट, 20 जुलाई तक टली सुनवाई

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -