झारखण्ड: शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान सोमवार को
झारखण्ड: शहरी निकाय चुनाव के लिए मतदान सोमवार को
Share:

रांची: झारखण्ड में निकाय चुनावों की तैयारियां पूर्ण हो गई हैं. सोमवार को राज्य के 34 स्थानीय शहरी निकायों के लिए होने वाली वोटिंग के लिए मतदान का शोर शनिवार की शाम पांच बजे के बाद थम गया, इसके साथ ही मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशियों द्वारा डोर-टू-डोर प्रचार अभियान का सिलसिला शुरू हो गया है. रविवार का दिन उम्मीदवारों के लिए अपने पक्ष में वोट मांगने का अंतिम मौका है, जिसके लिए प्रत्याशियों ने जोर लगा दिया है.

इधर, राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों से आचार संहिता का शत प्रतिशत अनुपालन का निर्देश दिया है, जिलों को भेजे गए इस बाबत विशेष निर्देश में मतदान से दो दिन पूर्व से लेकर मतदान के अगले दिन सुबह तक प्रत्याशियों द्वारा शराब खरीदने तथा उसे किसी को पेश करने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है. सोमवार की सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होने वाले मतदान के लिए चुनाव मैदान में 1623 महिलाओं समेत 3982 प्रत्याशी मैदान में हैं. 

चुनाव मेयर/अध्यक्ष और डिप्टी मेयर/उपाध्यक्ष के 34-34 तथा वार्ड पार्षदों के लिए 749 पदों के लिए हो रहे हैं, इनमें से 25 प्रत्याशी निर्विरोध चुन लिए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त एनएन पांडेय ने अभ्यर्थियों से जहां आदर्श आचार संहिता को केंद्र में रखकर निर्वाचन कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है, पर्यवेक्षकों को सख्त मॉनीटरिंग करने को कहा है. आयोग की तैयारी 21 अप्रैल तक निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया पूरी कर लेने की है. दो से नौ मई के बीच नगर निकाय बोर्ड की बैठक होगी, जिसमें निर्वाचित प्रत्याशी अपना पदभार ग्रहण करेंगे.

रिश्वत लेने के मामले में आयकर कमिश्नर गिरफ्तार

दवा जहरीली है या प्रशासन में ही जहर है...

झारखण्ड हाईकोर्ट: कांग्रेस सांसद के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी की याचिका मंजूर

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -