IPL2018:आज के मैच में चेन्नई का यह सुपर खिलाड़ी नहीं खेलेगा
IPL2018:आज के मैच में चेन्नई का यह सुपर खिलाड़ी नहीं खेलेगा
Share:

दिल्ली: आईपीएल में दो साल बाद वापसी कर रही चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि टीम को चोटिल खिलाड़ी सुरेश रैना की कमी के असर को कम करने का तरीका खोजना होगा. कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम ने अपने शुरुआती मैच में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराया.

जानकारी के अनुसार  फ्लेमिंग ने कहा, ‘रैना जाहिर तौर पर मैच नहीं खेलेंगे, हमारे लिए अच्छी बात यह है कि इस मैच के बाद हमारे पास चार दिनों का समय है जिसमें उनके फिट होने की संभावना है.’ केकेआर के खिलाफ मैच में रैना की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था और वह किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे. रैना का चोटिल होना टीम के लिए बड़ा नुकसान है.

फ्लेमिंग ने रैना के बारे में कहा, ‘हम उसका स्थान किसी और को नहीं दे सकते. वह आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल है, इसलिए हम उसकी जगह किसी को नहीं दे सकते. लेकिन हमें इस नुकसान को कम करने का तरीका खोजना होगा.’ कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बीते मैच में सुनील नरेन की गेंद पर एक रन लेने के दौरान रैना को पिंडली की मांसपेशी में चोट लगी थी. इससे पहले केदार जाधव भी हैमिस्ट्रिंग चोट के कारण टीम से बाहर हो गए थे. दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय भी पूरी तरह फिट नहीं हैं.

IPL 2018: हैदराबाद ने छक्के से लगाई जीत की हैट्रिक

IPL LIVE 2018 : कोलकाता को पछाड़ने की ओर बढ़ती हैदराबाद

IPL 2018: अब इस मुसीबत से कैसे उबरेंगे डीके के नाईट राइडर्स

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -