उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 831 लोग, 12 की मौत
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 831 लोग, 12 की मौत
Share:

देहरादून: उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 831 नए केस सामने आने के बाद केसों का कुल आंकड़ा 23,011 पर पहुंच गया है. इसके अलावा बारह और संक्रमितों की वायरस से मौत हो गयी. यहां राज्य के स्वास्थ्य डिपार्टमेंट द्वारा जारी किये गए बुलेटिन के मुताबिक, कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव सबसे ज्यादा 205 नये केस देहरादून डिस्ट्रिक्ट में मिले जबकि हरिद्वार में 163 और नैनीताल में 131 मामले सामने आए हैं. 

वहीं इस जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से राज्य में बारह और संक्रमितों की मृत्यु हो गई जिससे राज्य में अब तक कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 312 हो गया है. राज्य में अब तक कुल 15,447 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और इलाज करा रहे मरीजों का आंकड़ा 7187 है. राज्य में करूणा संक्रमण के 65 मरीज उत्तराखंड से बाहर चले गए हैं.

बता दें की भारत में भी कोरोना के आंकड़े सारे रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. देश में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा चालीस लाख को पार पहुंच गया है. भारत में तीस लाख केसों से 40 लाख होने में सिर्फ 13 दिन का वक्त लगा है. इसका अर्थ यह है कि बीते तेरह दिनों में कोरोना वायरस के दस लाख केस सामने आए हैं. वहीं, संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. अब तक 31 लाख से अधिक लोग स्वस्थ ठीक हो गए हैं. भारत में शनिवार को कोरोना वायरस के केसों में फिर बड़ा उछाल देखने को मिला हैं. शनिवार को 86,432 नए केस सामने आए.  

देश में 40 लाख के पार पहुंचे कोरोना केस, मृतकों का आंकड़ा 70 हज़ार के करीब

रश्मि देसाई ने खरीदी नई लग्जरी कार, साझा की तस्वीर

अभद्र शब्द बोलने पर रश्मि देसाई ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, किया ये काम

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -