'ओमिक्रॉन' के खतरे के बीच बढ़ते जा रहे है कोरोना मामले, 24 घंटों में सामने आए इतने नए केस
'ओमिक्रॉन' के खतरे के बीच बढ़ते जा रहे है कोरोना मामले, 24 घंटों में सामने आए इतने नए केस
Share:

नई दिल्ली: बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 6,650 नए मामले दर्ज किए गए है जो कल के मुकाबले 11.3 प्रतिशत कम हैं. वहीं, बीते एक दिन में देश में कोरोना वायरस से 374 व्यक्तियों की मौत हुई है. जिसके पश्चात् कुल 4,79,133 व्यक्तियों की मौत दर्ज की गई है. वहीं बीते 24 घंटों में 7,051 लोग स्वस्थ हुए हैं. जिसके पश्चात् देश में अब तक 3,42,15,977 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं.

वही सक्रीय मामले कुल मामलों के 1 फीसदी से भी कम हैं. फिलहाल यह 77,516 है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन के 57,44,652 डोज लगाए गए, जिसके साथ देश में टीकाकरण ड्राइव के तहत अब तक 1,40,31,63,063 खुराक दी जा चुकी हैं. यदि ओमिक्रॉन की बात करें तो अब तक देश में ओमिक्रॉन के 358 केस सामने आ चुके हैं. हालांकि इनमें से 104 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य जगहों पर चले गए हैं. ये केस 17 प्रदेशों और केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए हैं.

भारत में ओमिक्रॉन के बढ़ते केसों के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को एक हाई लेवल मीटिंग में महामारी की मौजूदा स्थिति की समीक्षा की. वहीं कल 7,495 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए तथा 434 मरीजों की मौत हो गई थी.जो बुधवार से 18.6 प्रतिशत अधिक हैं. वर्तमान में सक्रीय मामले एक फीसदी से कम मतलब 0.23 फीसदी थे. ये मार्च 2020 के पश्चात् से सबसे कम थे. वहीं कल 6,960 रोगी कोरोना से स्वस्थ हुए थे. जिसके पश्चात् रिकवरी रेट 98.40 फीसदी हो गया था. जो मार्च 2020 के पश्चात् से सबसे अधिक था. कल दैनिक संक्रमण दर 0.62 प्रतिशत पर है, जो बीते 80 दिनों से 2 प्रतिशत के नीचे था. वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 0.59 फीसद रहा.

रिजर्व बैंक ने कार्ड टोकन की समय सीमा 30 जून तक बढ़ाई

'ओमिक्रॉन' को लेकर एक्शन में आई सरकार, इन 7 राज्यों में हर मरीज की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

भारत में तेजी से बढ़ रहे है 'ओमीक्रोन' संक्रमित, इन 4 राज्यों से सामने आए 64 नए मामले

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -