केरल में कोरोना के 620 से अधिक मामले मिले, सीएम ने बोली यह बात
केरल में कोरोना के 620 से अधिक मामले मिले, सीएम ने बोली यह बात
Share:

केरल में कोविड-19 का प्रकोप बढ़ रह है. प्रदेश में 623 संक्रमित केस दर्ज किए गए हैं.अबतक कुल संक्रमितों की तादाद 9,553 तक पहुंच गई है. केरल के सीएम पिनारयी विजयन ने प्रेस को संबोधित करते हुए बताया कि इनमें से 432 केस स्थानीय कांटेक्ट से सामने आया है. 

अहमदाबाद : बापू नगर में पानी पुरी से बनाया गया दुर्लभ शिवलिंग, वायरस हो रहा वीडियों

मुख्यमंत्री ने कहा कि नए सकारात्मक केस के जिलेवार विवरण तिरुवनंतपुरम शहर के 157, कासरगोड शहर के 74, एर्नाकुलम शहर के 72, पठानमथिट्टा और कोझीकोड शहर के 64, इडुक्की शहर के 55, कन्नूर शहर के 35, कोट्टायम शहर के 25 हैं. अलप्पुझा शहर में 20, पलक्कड़ शहर से 19, मलप्पुरम शहर में 18, कोल्लम शहर से 11, त्रिशूर शहर में 5 और वायनाड शहर से 4 केस हैं. 

अगर तेजी से घटना है वजन तो आज ही डाइट में शामिल करे ये चीजे

उन्होंने कहा कि 9,553 कोविड-19 केस की पुष्टि की गई, जिनमें से 4,880 सक्रिय केस हैं. वर्तमान में  प्रदेश के विभिन्न शहर में 1,84,601 लोग चौकसी में हैं. जिसके साथ ही 1,79,612 लोग होम क्वारंटाइन या संस्थागत क्वराइंटन है. इसके अलावा 4,989 मरीजों का चिकित्सालय में उपचार करवा रहे है. वही, सीएम ने आगे बताया कि बीते 24 घंटों में 16,444 नमूनों का टेस्ट किए गए है. उन्होंने बताया कि, "आज 16 नए हॉटस्पॉट हैं, जबकि 9 स्थानों को लिस्ट से बाहर रखा गया है. केरल में अभी 234 हॉटस्पॉट हैं. उन्होंने बताया है कि स्थिति अभी भी काबू में है, भले ही सुपर प्रसार हुआ है और कुछ जगहों पर क्लस्टर बन गए हैं. यह चिंता का बात है कि तादाद में वृद्धि हुई है. हमें प्रसार पर लगाम लगाने के लिए अधिक प्रतिबंधों का उपयोग करना चाहिए. सभी को मदद करना चाहिए और हमें भी मदद करना चाहिए.

हर रोज मिल रहे 2 लाख से ऊपर कोरोना मरीज, ताडंव मचा रहा वायरस

आज दुनिया को मिल सकती है कोरोना विनाशक वैक्सीन

इस प्रदेश में आज से 25 दिनों तक जारी रहेगा जनता कर्फ्यू

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -