भोपाल में बैंक, बिजली और ऊर्जा विभाग के दफ्तर में पहुंचा कोरोना, 52 नए पॉजिटिव मिले
भोपाल में बैंक, बिजली और ऊर्जा विभाग के दफ्तर में पहुंचा कोरोना,  52 नए पॉजिटिव मिले
Share:

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर में कोरोना का संक्रमण दफ्तरों और अस्पतालों से होता हुआ लोगों के घरों तक पहुंच रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा में काम करने वाली महिला कर्मचारी की रिपोर्ट बुधवार को पॉजिटिव निकली है. इसके साथ ही मंगलवार को अप्सरा टॉकीज चौराहे स्थित रेस्ट हाउस में ठहरे भिंड जिले के एसएएफ के 7 जवान पॉजिटिव आए थे. इसके बाद इनके संपर्क में आने वाले अन्य साथियों के सैंपल लिए गए. इसमें से बुधवार को पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है. पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के चार कर्मचारी पॉजिटिव आए हैं. डी मार्ट जहांगीराबाद में काम करने वाले दो कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. वहीं, सेल्स टैक्स ऑफिस एमपी नगर के दो कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं.

वहीं, एमपीईबी की रोहित नगर और अवधपुरी स्थित ब्रांच के दो कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित मिले है. इस तरह राजधानी में बुधवार को 52 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इन्हें मिलाकर शहर में अब संक्रमितों की संख्या 2572 हो गई है. इधर, 31 मरीज बुधवार को स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. इस तरह अब तक 1723 संक्रमित मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर जा चुके है. 

जानकारी के लिए बता दें की मध्य प्रदेश में बुधवार देर रात तक कोरोनावायरस के 161 नए मामले सामने आए. इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11244 हो गई है. राहत वाली बात तो यह है कि 8388 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. अब एक्टिव केस सिर्फ 2374 बचे हैं. कोरोना से अभी तक 482 मरीजों की मौत हुई है. 

इंदौर में 57 नए कोरोना के मामले मिले, तीन ने तोड़ा दम

अब दिग्विजय सिंह सीएम शिवराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे थाने

भोपाल के सरकारी दफ्तरों में कोरोना ने दी दस्तक, एक और कर्मचारी निकला पॉजिटिव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -