जेपी नड्डा के घर के आगे आगज़नी करने वाले NSUI के 4 सदस्य गिरफ्तार
जेपी नड्डा के घर के आगे आगज़नी करने वाले NSUI के 4 सदस्य गिरफ्तार
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने भाजपा प्रमुख जे पी नड्डा के आवास के बाहर आगजनी करने के आरोप में कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI के 4 सदस्यों को अरेस्ट कर लिया है। आगजनी की यह वारदात केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना और राहुल गाँधी से नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हो रही पूछताछ के विरोध में की गई थी। पुलिस इसी घटना में शामिल अन्य आरोपितों की भी खोज की जा रही है। चारों की गिरफ्तारी 22 जून 2022 (बुधवार) को हुई है।

 

NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने अरेस्ट किए गए चारों आरोपितों की वीडियो साझा करते हुए पुलिस कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने लिखा है कि, 'भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के आवास के बाहर प्रदर्शन करने पर NSUI के पदाधिकारियों पर गैरजमानती धाराएँ लगा दी गई हैं व तिहाड़ जेल में डाल दिया गया है। पर हम चट्टान से हौंसलों के साथ अब भी योजना के खिलाफ तमाम छात्रों के साथ सीना ताने खड़े है। यदि NSUI के पदाधिकारियों व छात्रों की रिहाई नहीं कि गई तो सरकार छात्र आक्रोश के महाआंदोलन को झेलने के लिए तैयार रहे।'

रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर सागर प्रीत हुडा ने जानकारी दी है कि चारों आरोपितों की शिनाख्त जगदीप सिंह, सर्वोत्तम राणा, प्रणव पांडेय और विशाल के रूप में की गई है। उन्होंने बताया है कि, 'घटना के दौरान आग के पुतले आवास के गेट और सुरक्षाकर्मियों के कमरों में फेंके गए थे। हालाँकि घर के भीतर मौजूद स्टाफ की सक्रियता के कारण कोई बड़ी घटना नहीं हो पाई।'

कैलाश विजयवर्गीय ने इस नेता को ठहराया महाराष्ट्र में मचे सियासी घमासान का जिम्मेदार

'केसरिया में हरा-हरा, राजस्थान में वसुंधरा..', सूबे में विधानसभा चुनाव से पहले शुरू हुआ घमासान

'10 लाख दो वरना ठोंक देंगे..', AAP विधायक संजीव झा को मिली नीरज बवाना गैंग की धमकी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -