LOC पार करते समय 22 स्कूली बच्चे धराए
LOC पार करते समय 22 स्कूली बच्चे धराए
Share:

जम्मू : जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों ने ऐसे 22 स्कूली विद्यार्थियों को पकड़ लिया है जो कि pok (पाक अधिकृत कश्मीर) जाने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि विद्यार्थियों का कहना है कि वे वहां घूमने गए थे। मगर सुरक्षाबलों को इन विद्यार्थियों की बात गले नहीं उतर रही है। मामले में पुलिस और सुरक्षाबल के जवान विद्यार्थियों से पूछताछ कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पाक अधिकृत कश्मीर की ओर जा रहे करीब 22 विद्यार्थियों को आज सुरक्षा बलों द्वारा पकड़ लिया गया है। ये विद्यार्थी गुडविल स्कूल के बताए जा रहे हैं।

मामले में कहा गया है कि पूरे जम्मू कश्मीर में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर बच्चे एलओसी तक कैसे पहुंचे। इन बच्चों को सुरक्षा बलों ने एलओसी के अंदर लगभग 3 किलोमीटर के दायरे में पकड़ लिया। बच्चे यहां बूवन गांव में पहुंच गए थे। जब सुरक्षाबलों ने उन्हें रूकने की चेतावनी दी तो बच्चे रूक गए जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। इन विद्यार्थियों की उम्र करीब 12 से 15 वर्ष की बताई जा रही है। अब पुलिस इनसे पूछताछ में लगी हुई है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -