मध्य प्रदेश में 161 कोरोना के नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 11244 तक पहुंची
मध्य प्रदेश में 161 कोरोना के नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 11244 तक पहुंची
Share:

मध्य प्रदेश के कई जिलों में कोरोना का प्रकोप जारी है. वहीं प्रदेश में बुधवार देर रात तक कोरोनावायरस के 161 नए मामले सामने आए. इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11244 हो गई है. राहत वाली बात तो यह है कि 8388 मरीज स्वस्थ हो गए हैं. अब एक्टिव केस सिर्फ 2374 बचे हैं. कोरोना से अभी तक 482 मरीजों की मौत हुई है. 24 घंटे में 6439 सैंपल की जांच की गई.

दरअसल, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की गति देश की तुलना में आधी से भी कम हो गई है. राज्य की कोरोना संक्रमण ग्रोथ रेट 1.7 प्रतिशत है. देश की 3.8 प्रतिशत है. बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए. इसमें मोदी ने अनलॉक1 के बाद के हालातों और कोरोना रोकने की रूपरेखा के साथ राज्यों की स्थिति की समीक्षा की है. इस दौरान सीएम शिवराज ने उन्हें यहां की स्थिति भी बताई. उन्होंने इस बारें में कहा कि मध्यप्रदेश की डबलिंग रेट 41.1 दिन है, जबकि भारत की 19.4 दिन है.

बता दें की मध्यप्रदेश में 12 मई तक कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 46.7% थी. लेकिन अब 16 जून को यह बढ़कर 73.6% हो गई है. भारत में कोरोना की रिकवरी रेट 52.5 प्रतिशत है. यहां पर कोरोना के एक्टिव केसों में भी लगातार कम आती जा रही है. यहां पूरे देश के कोरोना एक्टिव केस का 1.6 प्रतिशत है. संक्रमितों की संख्या का 3.2 प्रतिशत है. अनलॉक-1 के बाद कोरोना की ग्रोथ रेट में कमी आई है. 30 मई को कोरोना की ग्रोथ रेट 3.01% थी, जो 16 जून को घटकर 1.7% रह गई है. वहीं, 12 मई को प्रदेश में कोरोना की ग्रोथ रेट 3.9% थी. हालांकि ज्यादा संक्रमित शहर इंदौर, भोपाल और उज्जैन में कोरोना की ग्रोथ रेट में लगातार कमी आ रही है. इंदौर की डबलिंग रेट 73.9 दिन, भोपाल की डबलिंग रेट 25 दिन और उज्जैन की 49.8 दिन रह गई है.

दिल्ली के बाद अब NCR पर अमित शाह का फोकस, सभी जिलों के DM के साथ करेंगे बैठक

सुशांत की मौत के बाद 2 दिन तक सो नहीं पाई यह एक्ट्रेस, कहा- '2020 जैसा साल नहीं देखा'

गलवान घाटी में चरम पर तनाव, माहौल शांत करने के लिए आज बात करेंगे मेजर जनरल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -