दिल्ली में कोरोना वायरस के 1 हजार से ऊपर नए केस आए सामने, 22 की हुई मौत 
दिल्ली में कोरोना वायरस के 1 हजार से ऊपर नए केस आए सामने, 22 की हुई मौत 
Share:

दिल्ली में बृहस्पतिवार को COVID-19 वायरस के 1215 नए केस सामने आए हैं. जबकि 22 लोगों की मृत्यु हो गई है. इसी के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,57,354 हो गया है. राजधानी में बृहस्पतिवार को 1059 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है. दिल्ली में अब तक 1,41,826 मरीज ठीक हो चुके हैं. COVID-19 वायरस से दिल्ली में अब तक कुल 4257 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में अभी कुल 11271 एक्टिव मरीज है. 

दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि राजधानी में बृहस्पतिवार को 6010 आरटी-पीसीआर जांच तथा 10994 रैपिड एंटीजन जांच की गई हैं. दिल्ली में अभी तक COVID-19 वायरस की कुल 13,75,193 जांच की गई हैं. राजधानी में अभी कुल कंटनमेंट जोन की संख्या 587 हो गई है. दिल्ली में अभी कुल 5707 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है.

वही दूसरी तरफ देश में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने एक दिन में सर्वाधिक 9,18,470 लोगों में कोरोना का टेस्ट किया है. इसके साथ ही देश में अब तक कुल तीन करोड़ 26 लाख 61 हजार 252 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. बता दें कि देश में कोरोना टेस्टिंग काफी तेजी से चल रही है. कुछ दिन पहले ही आइसीएमआर ने आंकड़े जारी करके जानकारी दी थी कि अब तक तीन करोड़ से ज्यादा दोनों की कोरोना जांच की जा चुकी है, जिसमें से एक करोड़ टेस्ट सिर्फ दो हफ्तों में किए गए.

पालघर मामले में कार्यवाही को हो गया है कोरोना, स्वामी अवधेशानंद ने मांगा न्याय

ट्रैवल बुकिंग में मिल रहा ख़ास ऑफर, कई छूट के साथ फ्री में होगा कोरोना टेस्ट

थम सकता है कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में हुए नौ लाख टेस्ट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -