सुषमा ने साधा मीरा कुमार पर निशाना,पक्षपात का वीडियो जारी किया
सुषमा ने साधा मीरा कुमार पर निशाना,पक्षपात का वीडियो जारी किया
Share:

नई दिल्ली : राष्ट्रपति पद की विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार को विपक्ष द्वारा कोविंद के मुकाबले राष्ट्रपति पद के लिए ज्यादा योग्य बताए जाने के बाद अब बीजेपी की वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने प्रतिवाद कर एक वीडियो जारी कर इसका जवाब दिया है. सुषमा ने इस वीडियो के माध्यम से ये बताने की कोशिश की हैं कि तत्कालीन लोक सभा अध्यक्ष मीरा कुमार कैसे विपक्ष की बातों को गंभीरता से नहीं लेती थीं और पक्षपात करती थी.

उल्लेखनीय है कि ये वीडियो वर्ष 2013 के लोकसभा की कार्यवाही के दौरान का है, जिसमें सुषमा यूपीए सरकार पर कई गंभीर आरोप लगा रही हैं. कोयला घोटाला समेत कई मुद्दों को लेकर सुषमा सरकार पर हमलावर दिख रही हैं और जवाब की मांग कर रही हैं. इस बारे में सुषमा का आरोप है कि 6 मिनट के इस वक्तव्य के दौरान लोकसभा में मीरा कुमार ने उन्हें 60 बार रोकने की कोशिश कीं.

सुषमा के मुताबिक आखिर के 120 सेकेंड यानी 2 मिनट में वो अपनी बातों को संसद में रख रही थीं और सरकार के लोग हंगामा कर रहे थे, लेकिन मीरा कुमार ने विरोध कर रहे लोगों को चुप कराने के बजाय उन्हें ही बैठने के लिए कह रही थीं. मीरा कुमार ने उनके गंभीर सवालों को सुनने के बजाय करीब 60 बार 'Alright, Thank you, Okay, I have to proceed' जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर उन्हें बैठ जाने की सलाह दे रही थीं. विदेश मंत्री के अनुसार ऐसे में मीरा कुमार राष्ट्रपति पद के लिए कोविंद की तुलना में कैसे बेहतर उम्मीदवार हो सकती हैं.

यह भी देखें

क़तर के भारतीयों की सुरक्षा के लिए सरकार हर कदम उठाएगी

एयर कार्गो कॉरिडोर का पहला विमान दिल्ली पहुंचा, सुषमा स्वराज ने किया स्वागत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -