क़तर के भारतीयों की सुरक्षा के लिए सरकार हर कदम उठाएगी
क़तर के भारतीयों की सुरक्षा के लिए सरकार हर कदम उठाएगी
Share:

नई दिल्ली : अरब देशों के आर्थिक प्रतिबंध के कारण प्रभावित हो रहे क़तर में रह रहे भारतीयों की चिंता में सहभागी बनते हुए सरकार ने आश्वस्त किया है कि भारतीयों की सुरक्षा  के लिये हरसंभव प्रयास करेगी. सरकार ने यह बात एक नागरिक के सवाल के जवाब में कही.

बता दें कि रमण कुमार नामक एक व्यक्ति ने कतर में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये सरकार की योजना के बारे में पूछा था.इसका जवाब देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में कहा कि कृपया चिंतित नहीं हों. हम अपने देशवासियों की सुरक्षा और खैरियत के लिये जरूरी सभी कदम उठाएंगे.

गौरतलब है कि सउदी अरब, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात ने कतर पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए उसका बहिष्कार कर राजनयिक रिश्ते तोड़ लिए हैं.इससे क़तर में रह रहे भारतीय परेशानी में आ गए हैं. इस पर सरकार ने गुरुवार को कहा था कि कतर में सभी भारतीय सुरक्षित हैं और उस देश से जो भी स्वदेश लौटना चाहते हैं उनके लिये यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये विशेष उड़ान संचालित की जा रही हैं.

यह भी देखें

अरब देशों ने विवाद खत्म करने के लिए क़तर को 13 सूत्रीय मांग पत्र भेजा

अमेरिका ने क़तर को 12 करोड़ डॉलर के लड़ाकू विमान बेचने पर सहमति दी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -