PM मोदी ने बुलाई आॅल पार्टी मीटिंग
PM मोदी ने बुलाई आॅल पार्टी मीटिंग
Share:

नई दिल्ली : भारतीय सेना द्वारा एलओसी के पास सर्जिकल स्ट्राईक किए जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदली बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि भारतीय सेना के इस कदम को राजनीतिक तौर पर सभी दल सराह रहे हैं। हालांकि पूरी स्थिति सर्वदलीय बैठक के बाद ही साफ हो सकेगी। भारत द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक किए जाने के मामले में डीजीएमओ रणबीर सिंह ने कहा कि सेना को जानकारी मिली कि आतंकी एलओसी एरिया में है ऐसे में सेना ने अपनी रणनीति तैयार की और सर्जिकल स्ट्राइक किया।

दरअसल भारत का उद्देश्य था कि उसकी ओर होने वाली घुसपैठ को नाकाम कर दिया जाए। अपने उद्देश्य के बाद यह आॅपरेशन पूरी तरह समाप्त हो गया है। घुसपैठियों को इस दौरान जमकर नुकसान हुआ और कई घुसपैठिए मारे गए हैं। अब इस आॅपेशन को फिलहाल फिर करने का इरादा नहीं है।

उन्होंने कहा कि आॅपरेशन के तहत भारत ने पहली पार एलओसी क्राॅस की। भारतीय सेना ने घुसपैठियों के 7 कैंप नष्ट कर दिए। हमारा आॅपरेशन देशवासियों को नुकसान पहुंचाने वाले आतंकियों के मंसूबों को खत्म करने के उद्देश्य से जुड़ा था।

पाकिस्तान में हलचल, राहिल ने की नवाज से बात

सेना की कार्रवाई का अंग है सर्जिकल स्ट्राइक

देश ने की सेना की प्रशंसा, मोदी को...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -