'आप तो लव मैरिज कर लिए, लेकिन मेरे मैरिज पर बेरोजगारी का अड़चन लागल है', तेजस्वी को पिंकी ने लिखा पत्र
'आप तो लव मैरिज कर लिए, लेकिन मेरे मैरिज पर बेरोजगारी का अड़चन लागल है', तेजस्वी को पिंकी ने लिखा पत्र
Share:

पटना: वैलेंटाइन वीक में सोशल मीडिया पर एक पत्र जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेरोजगार लड़की ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पत्र लिखकर कहा है कि राजद नेता ने स्वयं तो प्रेम विवाह किया है मगर बेरोजगारों की शादी भी नहीं हो रही है क्योंकि वे बेरोजगार हैं। इस पत्र को लिखने वाली ने अपना नाम पिंकी बताया है।

पिंकी ने लिखा, 'डियर तेजस्वी जी, उप मुख्यमंत्री बिहार। आपको पता है मैं अभी बड़ी टेंशन में हूं। आप तो लव मैरिज कर लिए, मगर मेरी शादी पर बेरोजगारी का अड़चन लागल है। 4 वर्षों से प्रभात बन्धुल्या से वन साइडेड अफेयर में हैं। अफेयर के उमर में करंट अफेयर पढ़ रहे हैं। सोचे थे कि नौकरी लगेगा तो प्रपोज करूंगी, मगर नौकरी तो लगने से रहा।' आगे पिंकी ने लिखा, 'एक तो वैकेंसी नहीं आता है तथा वैकेंसी आता भी है तो पेपर लीक हो जाता है। ई सब देखते देखते लगता है इहो वैलेंटाइन ऐसे ही पार हो जाएगा तथा हम प्रपोज भी नहीं कर पाएंगे। हम इधर कंपटीशन की तैयारी में लगल हैं तथा बाबू जी मने मन बियाह के तैयारी में लागल हैं। हमरी सब सहेली का तो बच्चा भी हो गया ब्याह के बाद।'

पिंकी ने लिखा, 'मन बहुत मायूस हो रहा है सब सोच के। बड़ी आशा से पत्र लिख रही हूं। नौकरी का जुगाड़ लगवाइए नहीं तो लेखक साहब किसी और जुगाड़ के साथ फरार हो जाएंगे। प्यार बिना नौकरी के लेकर क्या करेंगे। आपकी वोटर एवं लेखक प्रभात बंधुत्व की वन साइडेड लव पिंकी (फ्रॉम पटना) स्नेह आभार।' इस पत्र पर तेजस्वी यादव का जवाब नहीं आया, मगर प्रभात बन्धुल्या ने अवश्य लिखा, 'महादेव कसम ! पिंकी ने हमको मशहूर कर दिया यार। शुक्रिया! मैं कोशिश करूंगा कि तेजस्वी यादवजी से मेरी मुलाक़ात हो और इस विषय पर संवाद करूं।' एक और ट्वीट में प्रभात ने लिखा, 'पत्र पढ़कर तो मुझे यही लग रहा लभ से अधिक पिंकी को रोजगार की आवश्यकता है।'

'नेहरू' सरनेम लिखने में शर्म क्यों आती है ? PM बोले- कांग्रेस ने 90 बार चुनी हुईं सरकारें गिराई

'AAP ही निकले असली जासूस..', जासूसी कांड में घिरी केजरीवाल सरकार, भाजपा ने खोला मोर्चा

लखनऊ और ग़ाज़ीपुर का नाम बदलने की मांग, जानिए क्या है इन दोनों शहरों का इतिहास ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -