योगी सरकार ने ली निराश्रितों की सुध, खातों में ट्रांसफर किए एक-एक हज़ार
योगी सरकार ने ली निराश्रितों की सुध, खातों में ट्रांसफर किए एक-एक हज़ार
Share:

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में लॉकडाउन से प्रभावित 31,398 निराश्रितों के बैंक एकाउंट्स में तीन करोड़ 13 लाख 98 हजार रुपए भेजे गए हैं। DM कौशल राज शर्मा ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन में व्यवसायिक एवं औद्योगिक गतिविधियां बंद होने से काफी सरे दैनिक मजदूर, कामकार, खेतिहर, पल्लेदार, पटरी के दुकानदारों, ऑटो रिक्शा चालक और रिक्शा चालक आदि के रोजगार प्रभावित हुए हैं।

ऐसे सभी लोगों को नगर क्षेत्र में नगर निगम से और ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारियों के जरिए सर्वे कराकर डीवीडी के जरिए उनके बैंक एकाउंट्स में एक-एक हजार रुपए प्रति व्यक्ति डाले जा रहे हैं। जिले मेंं अब तक कुल 31398 लाभार्थियों के खातों में तीन करोड़ 13 लाख 98 हजार रुपए ट्रांसफर किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि लॉकडाउन में अन्य राज्यों एवं जिलों के यहां फंसे तथा गरीब,असहाय लोगों को नगर निगम क्षेत्र में अपर नगर मजिस्ट्रेट तथा ग्रामीण क्षेत्रों में उप जिलाधिकारी के जरिए राशन किट बांटे जा रहे हैं। अब तक जिले में कुल 41, 747 राशन किट बांटे जा चुके हैंं।

श्री शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण रोज़ाना जारी है। राशन कीट में आटा, चावल, दाल, आलू, सरसों का तेल, हल्दी, मिर्च और नमक आदि खाद्य सामग्री मुहैया करायी जा रही है। विभिन्न आश्रय स्थलों में ठहरे लोगों को प्रतिदिन पकाया भोजन भी मुहैया कराये जा रहे हैंं।

कोरोना संकट में IRDAI का बड़ा ऐलान, हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों को दिया ये आदेश

सुरजेवाला ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल

इस राज्य में विधायक को एक साल तक 30% कम मिलेगा वेतन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -