नई दिल्ली. पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा को पुलिस ने मंगलवार को हिरासत में ले लिया, वह हजारीबाग के बड़कागांव में रामनवमी जुलुस में शामिल होने जा रहे थे, तभी उन्हें हिरासत में ले लिया गया. स्थानीय विधायक मनीष जायसवाल को पहले ही पुलिस पहले ही हिरासत में ले चुकी है. यशवंत सिन्हा रात दो बजे ही अपने समर्थकों के साथ बड़कागांव के मोहदी गांव के राणा टोला के साथ थे.
मोहदी गांव के राणा टोला से रामनवमी जुलूस निकलता है जहां आगे रास्ते में बैरिकेड लगा कर उसे रोक दिया गया है. इसी बैरिकेड को हटाने की मांग व जुलूस में शामिल होने के लिए वह यहां पहुंचे थे. पुलिस व ग्रामीणों के घण्टो इस मुद्दे पर बातचीत होने के बाद यशवंत सिन्हा को हिरासत में ले लिया गया.
क्षेत्र में जुलुस निकालने को लेकर तनाव का माहौल है. रामनवमी जुलुस महुदी क्षेत्र से निकालने को लेकर लंबे समय से विवाद रहा है, सड़क विवाद के कर जुलुस हमेशा बाधित रहा है. इसीलिए जुलुस न निकालने के सम्बन्ध में सोमवार को रातभर जिले के डीसी-एसपी ने यशवंत सिन्हा से बात की थी, किन्तु सिन्हा नहीं माने.
ये भी पढ़े
रामनवमी का पोस्टर फाड़ने पर बिहार में हिंसा
अयोध्या में बम मिलने से क्षेत्र में सनसनी
नवमी पर पूजे रामजी को तो मिले समृद्धि