कहाँ स्थापित होगी दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन ?
कहाँ स्थापित होगी दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन ?
Share:

लद्दाख़: हवाई में दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन लगाने के विरोध को देखते हुए अब वैकल्पिक स्थानों विचार किया जा रहा है जिनमें लद्दाख का हानले भी शामिल है.

दरअसल, 30 मीटर टेलिस्कोप(टीएमटी) की स्थापना का उद्देश्य ब्रम्हाण्ड का अन्वेषण करना है.इसे हवाई के मोनाकी में स्थापित किया जाना था लेकिन स्थानीय लोगों ने इस परियोजना का विरोध किया. परियोजना के निदेशक बाचम ईश्वर रेड्डी ने कहा हवाई प्रान्त की  एजेंसियां अदालत की ओर से प्रक्रिया अपनाने के बाद परमिट पर काम कर रही है.दूसरी एजेंसियों से विचार विमर्श चल रहा है. कोशिश है कि टीएमटी की स्थापना मोनाकी में ही हो

इस परियोजना के महत्त्व, वित्त एवं वैज्ञानिक मूल्य को देखते हुए परियोजना के साझेदार सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.इनमें चिली, लद्दाख आदि शामिल हैं. तकनीकी और तार्किकता का आकलन किया जा रहा है.

यदि यह परियोजना भारत आती है तो विकास के कई दरवाजे खुल जाएंगे.विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के  एक अधिकारी ने कहा कि इस परियोजना से देश में उच्च स्तर की तकनीक और विशेषज्ञता विकसित करने में भी मदद मिलेगी.       

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -