'कोरोना से अभी और ख़राब होंगे हालात...' WHO की खौफनाक भविष्यवाणी
'कोरोना से अभी और ख़राब होंगे हालात...' WHO की खौफनाक भविष्यवाणी
Share:

जेनेवा: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख डॉ. टेड्रोस एडनम घेब्रेसियस ने फिर एक बार कोरोना वायरस को लेकर दुनियाभर को आगाह किया है। उन्होंने कहा है कि भले ही यूरोप में कोरोना वायरस की महामारी का कहर कम हो रहा है, किन्तु वैश्विक स्तर पर इसकी स्थिति और खराब होने वाली है. अगले हफ्ते तक कोरोना संक्रमितों की तादाद 10 मिलियन और मरने वालों का आंकड़ा पांच लाख तक पहुंच सकता है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यूरोपीय संसद की स्वास्थ्य समिति से बात करते हुए डॉ. टेड्रोस ने कहा कि जेनेवा स्थित WHO को 9.2 से अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या के संबंध में रिपोर्ट मिली है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, डॉ. टेड्रोस ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को चेताया है कि वायरस अभी भी फैल रहा है. यह वक़्त हमें अपने को सुरक्षित बनाने का है. इसमें कमी नहीं होनी चाहिए.

इथियोपिया के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जहां से कोरोना वायरस निकल कर पूरे विश्व में फैला है।  वहीं एक वर्ष पहले उसकी वैक्सीन की खोज की जा सकती थी. इससे स्पष्ट है कि इथियोपिया के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री का संकेत चीन की तरफ था, लेकिन WHO प्रमुख ने इस मसले पर चीन की आलोचना को खारिज कर दिया. डॉ. टेड्रोस ने इस आलोचना का खंडन कर दिया कि चीन ने महामारी के बारे में अन्य देशों को वक़्त पर आगाह नहीं किया. उन्होंने कहा कि किसी चीज को लेकर रिस्पॉन्स करने की तुलना करना संभव नहीं था.

भूकंप के झटकों से दहला चीन का झिंजियांग इलाका, 6.4 रही तीव्रता

चीन के खिलाफ भारत के साथ आया अमेरिका, देगा फाइटर जेट की ट्रेनिंग

भारत का पानी रोकने पर भूटान ने दी सफाई, वित्त मंत्री ने कही ये बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -