World Health Day की थीम्स का उल्लेख
World Health Day की थीम्स का उल्लेख
Share:

देश-दुनिया में 07 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य यह है कि सभी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए. इसके तहत कई प्रोग्राम और कई सेमीनार भी आयोजित किये जाते हैं, जिसमें हमें हमारे हेल्थ और हाइजीन से जुड़े मुद्दों को बताया जाता है. प्रति वर्ष इस दिवस के लिए एक अलग थीम रखी जाती है. आइये इस खबर के माध्यम से जानते हैं कि, इस दिवस को किस वर्ष किस थीम के साथ मनाया गया था.

1950 : अपनी स्वास्थ्य सेवाओं को जानिये.
1951 : आपके और विश्व के बच्चों के लिये स्वास्थ्य.
1952 : स्वस्थ माहौल स्वस्थ लोगों को बनाता है.
1953 : स्वास्थ्य ही धन है.
1954 : नर्स : स्वास्थ्य की अगुआ है.
1955 : स्वच्छ जल मतलब बेहतर स्वास्थ्य.
1956 : बीमारी लिये हुए कीट-पतंगों को खत्म करो.
1957 : सभी के लिये भोजन.
1958 : स्वास्थ्य प्रगति के 10 वर्ष.
1959 : आज की दुनिया में मानसिक बीमारी और मानसिक स्वास्थ्य है.
1960 : मलेरिया उन्मूलन- विश्व के लिये चुनौती.
1961 : दुर्घटना और उनका बचाव.
1962 : दृष्टी को बचाए रखो- अंधेपन से बचाना.
1963 : भूख = लाखों की बीमारी.
1964 : ’टीबी के लिये कोई युद्धविराम नहीं.
1965 : बड़ी माता- लगातार चौकन्ना रहें.
1966 : पुरुष और उसका शहर.
1967 : स्वास्थ्य में सहयोगी.
1968 : कल की दुनिया में स्वास्थ्य.
1969 : स्वास्थ्य, मजदूरी और उत्पादकता.
1970 : कैंसर की पूर्व पहचान जीवन को बचाता है.
1971 : मधुमेह के बावजूद एक पूरा जीवन.
1972 : आपका दिल आपका स्वास्थ्य है.
1973 : घर से स्वास्थ्य की शुरुआत होती है.
1974 : तंददुरुस्त विश्व के लिये बेहतर भोजन.
1975 : बड़ी माता: दुबारा वापसी गुंजाईश नहीं.
1976 : पूर्व ज्ञान अँधेपन से बचाता है.
1977 : अपने बच्चों का प्रतिरक्षण और बचाव करें.
1978 : उच्च रक्तचाप से नीचे.
1979 : एक स्वस्थ बच्चा: एक सुनिश्चित भविष्य.
1980 : धुम्रपान और स्वास्थ्य : चुनाव आपका है.
1981 : वर्ष 2000 एडी से सभी के लिये स्वास्थ्य.
1982 : वर्षों में जीवन जोड़े.
1983 : वर्ष 2000 एडी से सभी के लिये स्वास्थ्य”: गिनती शुरु हो चुकी है.
1984 : बच्चों का स्वास्थ्य: कल का धन.
1985 : स्वस्थ युवा- हमारे बेहतरीन संसाधन.
1986 : स्वस्थ जीना: हरेक विजेता है.
1987 : प्रतिरक्षण: हर बच्चे के लिये एक मौका.
1988 : सभी के स्वास्थ्य: स्वास्थ्य के लिये सभी.
1989 : चलिये स्वास्थ्य के बारे में बात करें.
1990 : हमारा ग्रह हमारी धरती: सोचें वैश्विक, कार्य स्थानीय.
1991 : क्या आपदा आक्रमण करेगा, तैयार रहें.
1992 : दिल की धड़कन: स्वास्थ्य की लय.
1993 : ध्यान से जीवन को सँभालें: हिंसा और उपेक्षा से बचाएँ.
1994 : एक स्वस्थ जीवन के लिये मौखिक स्वास्थय.
1995 : वैश्विक पोलियो उन्मूलन.
1996 : बेहतर जीवन के लिये स्वस्थ शहर.
1997 : आने वाला संक्रामक रोग.
1998 : सुरक्षित मातृत्व.
1999 : सक्रिय बुढ़ापा अंतर पैदा कर सकता है.
2000 : सुरक्षित खून की शुरुआत मुझसे हुई.
2001 : मानसिक स्वास्थ्य: बहिष्करण रोकें, उपचार की हिम्मत करें.
2002 : स्वास्थ के लिये चलें.
2003 : जीवन के भविष्य को आकार दें : बच्चों के लिये स्वस्थ पर्यावरण.
2004 : सड़क सुरक्षा.
2005 : हरेक माँ और बच्चों की गिनती.
2006 : स्वास्थ्य के लिये एक साथ काम करें.
2007 : अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा.
2008 : जलवायु परिवर्तन के विपरीत प्रभाव से स्वास्थ्य को बचाना.
2009 : जीवन बचाएँ, आपात स्थिति में सुरक्षित अस्पताल बनाएँ.
2010 : शहरीकरण और स्वास्थ्य: शहर को सेहतमंद बनाएँ.
2011 : सूक्ष्मजीवों विरोधी रोक : आज कोई क्रिया नहीं, कल कोई उपचार नहीं.
2012 : अच्छा स्वास्थ्य जीवन में और समय जोड़ देते हैं.
2013 : स्वस्थ दिल की धड़कन, स्वस्थ रक्तचाप.
2014 : वेक्टर से जन्म लेने वाली बीमारी.
2015 : खाद्य सुरक्षा. 
2016 : मधुमेह : रोकथाम बढ़ाना, देखभाल को मजबूत करना और निगरानी बढ़ाना.

आखिर कब समझेंगे जल की महत्ता ?

विश्व वन दिवस : क्या था चिपको आंदोलन ?

अब मराठी शो में नज़र आएंगे आमिर खान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -