पहली इलेक्ट्रिक एयरटैक्सी ने भरी उड़ान, इतना होगा सफर का किराया
पहली इलेक्ट्रिक एयरटैक्सी ने भरी उड़ान, इतना होगा सफर का किराया
Share:

फ्लाइंग टैक्सी का आने वाला वक्त है. वोलोकॉप्टर समेत उबर, एयरबस, लीलियम, एरोमोबिल, किटी हॉक, तमाम एविएशन कंपनियां ड्रोन जैसी फ्लाइंग कार बाजार में लाने की तैयारी कर रही हैं. लेकिन लीलियम ऐसी कंपनी है जिसने पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी बनाई है, जिसने बकायदा पैसेंजर जेट की तरह लैंडिंग और वर्टिकल टेकऑफ किया.

Steelbird SB-51 हेलमेट हुआ लॉन्च, कार और बाइक के लिए होगा इस्तेमाल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 5 सीटर एयरक्राफ्ट की पूरी फ्लीट जर्मन स्टार्टअप लीलियम  बनाना चाहती है, जो पायलेट और ड्रोन मोड दोनों तरह से चलाई जा सकती है. कंपनी का इरादा है कि 2025 तक दुनियाभर के कई शहरों में इसका संचालन शुरू किया जाए. यह पे-पर-राइड सर्विस होगी, जो पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त होगी, कार से पांच गुना तेज रफ्तार वाली होगी और एक बाइक से कम आवाज करेगी.अपनी पहली उड़ान के दौरान इस कार ने शानदार परफॉर्मेंस दी. कंपनी के अनुसार उनकी यह कार 300 किमी प्रति घंटा की स्पीड से 300 किमी (186 मील) की दूरी तय कर सकती है. वहीं यह किसी हेलीकॉप्टर से भी सस्ती होगी. इसका किराया 70 डॉलर यानी 4909 रुपये प्रति व्यक्ति होगा. वहीं मोबाइल एप के जरिए इस इस टैक्सी को बुक किया जा सकेगा.  इस क्रॉफ्ट में 36 इलेक्ट्रिक जेट इंजन लगे हैं, जो स्टैंडर्ड प्लेन की तरह घूमना टेक-ऑफ करने के बाद शुरू कर देते हैं.

TVS की ये दमदार बाइक 2000 रुपये हर महीने देकर लाएं घर

सबसे ज्यादा समस्या इलेक्ट्रिक प्लेन में रेंज की होती है, लेकिन हेलीकॉप्टर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड यह मल्टी रोटर ड्रोन केवल 2000 हॉर्स पावर का केवल 10 प्रतिशत ही ऊर्जा खर्च करता है, जिससे यह 10 गुना दूरी तय कर लेता है. बिजली से चलने वाली यह कार किसी तरह का एयर पॉल्यूशन और शोर नहीं करती है. लीलियम ने 2017 में टेस्ट फ्लाइट की थी और उस वक्त केवल यह टू-सीटर थी. पायलेट के साथ 5 लोग लगैज के साथ इस टैक्सी में बैठ सकते हैं.  

Honda CBR650R है शानदार, भारत में डिलीवरी शुरू

क्या फ्यूल इंजेक्शन बढ़ाता है गाड़ियों का माइलेज

suzuki gixxers f250 का लेटेस्ट फोटो आया सामने, ये होगी लॉन्च डेट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -