MP: स्मार्ट सिटी की बसों में अब होंगी महिला कंडक्टर
MP: स्मार्ट सिटी की बसों में अब होंगी महिला कंडक्टर
Share:

ग्वालियर: महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और महिलाओं के लिए सुरक्षा का वातावरण बनाने के लिए ग्वालियर में नयी पहल हुई है। जी दरअसल यहाँ स्मार्ट सिटी कंपनी ने एक नई पहल की है। आप सभी को बता दें कि अब ग्वालियर स्मार्ट सिटी की बसों में महिला कंडक्टर (female conductor) होंगी, जिससे किसी महिला सवारी के साथ छेड़छाड़ जैसी कोई अप्रिय घटना होने के मामलों में कमी होगी। आज यानी मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिला कंडक्टर्स का सम्मान कर इस सेवा का शुभारम्भ किया।

आप सभी को बता दें कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने सूत्र सेवा में 12 महिलाओं को शहर के अंदर दौड़ने वाली सिटी (इंट्रा) बस और इंटरसिटी बसों में बताैर कंडक्टर जॉब पर रखा है। वैसे यह पहली बार है जब सिटी बसाें में महिला कंडक्टर्स की तैनाती की गई है। आप सभी को बता दें कि आज यानी मंगलवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कलेक्ट्रेट पर इन महिला कंडक्टर का सम्मान कर इस सेवा का विधिवत शुभारंभ किया। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिला कंडक्टर्स का सम्मान करते हुए इसे नारी सशक्तिकरण का उदारहण बताया। इस दौरान उन्होंने कहा, 'मैं इस सेवा की शुरुआत से बसों में सफर कर रही महिलाओं में भी सुरक्षा का भाव आएगा।'

वहीं दूसरी तरफ स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह ने कहा, 'स्मार्ट सिटी की सूत्र सेवा योजना के तहत शहर में 13 सिटी बस चल रही हैं, जबकि 14 इंटरसिटी बसें दूसरे शहरों में आ-जा रही हैं। अभी 8 महिला कंडक्टर्स को सिटी बस पर तैनात किया है। शेष 4 महिलाओं को शहर के बाहर जाने वाली ग्वालियर-भिंड, ग्वालियर-गुना और ग्वालियर-शिवपुरी बस में तैनात किया गया है। जल्द ही 10 महिलाओं को बतौर ड्राइवर (female driver) नौकरी दी जाएगी। इसके लिए केरल में बात चल रही हैं। वहां से 10 महिला चालकों को लाया जाएगा।'

पलटा गोवंश से भरा ट्रक, 30 से ज्यादा की मौत

टीवीएस मोटर कंपनी के चेयरमैन श्री वेणु श्रीनिवासन को व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया

T20 में कप्तानी से विदाई के बाद आया विराट कोहली का बयान, कही ये बड़ी बात

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -