विस्कॉनसिन स्टेट में होगी मतों की पुनर्गणना
विस्कॉनसिन स्टेट में होगी मतों की पुनर्गणना
Share:

वाशिंगटन : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के लिए यह खबर जरूर चिंताजनक हो सकती है कि अमेरिका  के विस्कॉनसिन स्टेट में राष्ट्रपति चुनाव में पड़े मतों की पुनर्गणना कराई जाएगी. विस्कॉनसिन चुनाव मण्डल दोबारा गिनती के लिए सहमत हो गया है.बता दें कि यहां ट्रम्प बहुत कम अंतर से जीते हैं.

गौरतलब है कि ग्रीन पार्टी की प्रत्याशी जिल स्टेइन के आग्रह पर यह कदम उठाया जाएगा. उन्होंने दो और राज्यों में भी दोबारा गिनती का निवेदन किया है. इस बारे में चुनाव आयोग ने कहा कि ग्रीन पार्टी प्रत्याशी स्टेन द्वारा आवश्यक शुल्क जमा कराने के बाद अगले सप्ताह पुनर्गणना शुरू होने की उम्मीद है. बता दें कि यहां करीब 30 लाख मत पड़े थे.राज्य को यह पुनर्गणना 13 दिसंबर तक करनी है.

यहां यह उल्लेख उचित है कि अमेरिका में पुनर्गणना शुल्क बहुत ज्यादा है.फ़िलहाल यह शुल्क निर्धारित नहीं हुआ है. फिर भी स्टेन ने अपने फेसबुक संदेश में करीब 11 लाख डॉलर शुल्क तय होने की सम्भावना है. स्टेन के अनुसार विस्कॉनसिन, मिशीगन और पेन्सल्वानिया में दोबारा गिनती कराने के लिए चंदे में 50 लाख डॉलर मिले हैं.

ट्रंप ने लिया चुनावी वादों से यूटर्न 

भारतीय मूल की अमेरिकी महिला ने दर्ज की चुनावी..

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -