इंदौर : चिड़ियाघर में डायरिया से सफ़ेद बाघिन दिया की मौत
इंदौर : चिड़ियाघर में डायरिया से सफ़ेद बाघिन दिया की मौत
Share:

इंदौर : इंदौर के कमला नेहरू प्राणी संग्रहाल में सफेद बाघिन दीया की डायरिया के कारण मौत हो गई है. दिया करीब 2 महीनो से डायरिया से ग्रस्त थी. इसके चलते बाघिन ने खाना-पीना त्याग दिया था. तीन माह पहले ही दिया बाघिन ने 3 नन्हे शावकों को जन्‍म दिया था. संघ्रालय प्रबंधन के मुताबिक बाघिन की आंत के कैंसर जैसे लक्षण भी नजर आए थे. दीया का निरंतर इलाज किया जा रहा था, लेकिन इसका दिया पर कोई असर नही पड़ा. सफेद टाइगर में अनुवांशिकी वंशानुगत बीमारी जल्‍दी फैलती है, इसलिए शावकों को दीया से अलग कर उनकी नानी यानी सीता के पास रखा गया था.

3 बच्चो को दिया था जन्‍म : 3 महीने पहले सफेद बाघिन दीया ने 3 शावकों को जन्म दिया था. जिसमे 2 मादा व् एक नर है, तीनों ने आंख खोली ही थी कि मां बीमार हो गई. उसके बाद से ही वे नानी सीता के पास चले गए. उनकी परवरिश से लेकर शिकार आदि सिखाने का जिम्मा नानी ने संभाल लिया. तीनों दिनभर वहीं रहते हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -