बंगाल: दुर्गा विसर्जन के दौरान अचानक आई बाढ़, 7 लोगों की मौत-40 लोग लापता
बंगाल: दुर्गा विसर्जन के दौरान अचानक आई बाढ़, 7 लोगों की मौत-40 लोग लापता
Share:

जलपाईगुड़ी: पश्चिम बंगाल से एक बड़ी खबर आई है। जी दरअसल यहाँ के जलपाईगुड़ी ज़िले में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान नदी में अचानक जल का स्तर बढ़ने से सात लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है यह घटना बीते बुधवार शाम जलपाईगुड़ी जिले के मालबाजार इलाके में माल नदी की है। दूसरी तरफ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्ति की है। जी दरअसल ऐसा बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन करने के लिए बड़ी तादाद में लोग माल नदी पहुंचे थे। इसी बीच अचानक ही जल का स्तर बढ़ने लगा।

दूसरी बार पिता बने अजिंक्य रहाणे, सोशल मीडिया पर फैंस को दी गुड न्यूज़

ऐसा होने पर लोग वहां फंस गए और देखते ही देखते सात लोगों की डूबने की वजह से मौत हो गई जबकि करीब 40 लोग लापता बताए जा रहे हैं। वहीं इस दौरान मौके पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम पहुंच गई है और रेस्क्यू शुरू कर दिया है। फिलहाल इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में कई लोग मूर्ति विसर्जन के लिए नदी में उतरे नजर आते हैं। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया, लहरें इतनी तेज उठीं कि कई लोग उनमें फंसकर बहने लगे।

बच्चों के लिए जहर है भारत में बनी ये 4 कफ सिरप, WHO ने जारी किया अलर्ट

मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जी हाँ, वहीं यह भी बताया जा रहा है कि माल नदी में लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। वैसे यह कोई पहली बार नहीं है जब मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसे में श्रद्धालुओं की मौत हुई हो, कई बार पहले भी ऐसे हादसे हो चुके हैं। अगर हादसे के बारे में बात करें तो हादसा रात करीब 9 बजे का बताया जा रहा है जब बड़ी संख्या में लोग दुर्गा प्रतिमा विसर्जित करने के लिए माल नदी गए थे। उस दौरान जलस्तर ज्यादा नहीं था, ऐसे में किसी भी तरह की सख्ती नहीं थी, हालाँकि अचानक से जलस्तर बढ़ गया और लोग पानी के बहाव में फंस गए।

'मैं 'हिंदू राष्‍ट्र' में रहना चाहता हूँ, धर्म परिवर्तन गलत है'!, रावण बनने पर ट्रोल हो रहे सैफ अली खान बोले

मिशन T20 वर्ल्ड कप शुरू।।, ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुई टीम इंडिया

केरल में दर्दनाक सड़क हादसा, 9 की मौत और 38 घायल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -