साउथ सुपरस्टार कमल हसन की फिल्म 'विश्वरूपम 2' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म फीकी पड़ती नजर आ रही है. गौरतलब है कि यह फिल्म की वर्ष 2013 में आई फिल्म विश्वरूपम का सीक्वल हैं लेकिन इस बार फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पा रही है.
'विश्वरूपम 2' को तमिलनाडु के साथ कई राज्यों में रिलीज किया गया और फिल्म ने अपने पहले दिन 2.50 करोड़ की कमाई की है. ख़ास बात यह है कि की इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें थी लेकिन यह फिल्म कुछ भी धमाल नहीं कर सकी. पहले दिन की कमाई देखकर ये कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म शायद ही ज्यादा दिन तक बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा जमा पाए.
दरअसल इस फिल्म के आगे जल्द ही अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' और अभिनेता जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते' दस्तक देने वाली हैं. ट्रेंड पंडितो के अनुसार की ये फिल्म अपने पहले वीकेंड में करीब 8 से 10 करोड़ तक ही पहुंच पायेगी. बता दें कि फिल्म 'विश्वरूपम 2' को कमल हासन ने ही डायरेक्ट किया है.
इस फिल्म में के अलावा राहुल बोस, शेखर सुमन, वाहिदा रहमान, जयदीप अहलावत जैसे बड़े स्टार नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि फिल्म 'विश्वरूपम' दर्शकों को खूब पसंद आई थी यही नहीं बल्कि कमल हसन की शानदार अदाकारी के लिए दर्शक उन्हें काफी पसंद करते हैं. अब देखना यह है कि फिल्म 'विश्वरूपम 2' वीकेंड तक कितना कारोबार कर पाती है.
बॉक्स ऑफिस अपडेट्स